
UP Assembly Elections Result 2022: योगी की जीत से पाकिस्तान में भी बेचैनी, देखिये कैसी-कैसी आ रही प्रतिक्रियाएँ
Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022: यूपी में एक बार फिर अगले पाँच सालों के लिए योगी सरकार बनने जा रही है ये साफ हो चुकी है। चुनावों में पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। सीएम योगी ने जीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने जो प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है उसके पीछे राष्ट्रवाद है और सबका साथ सबका विकास है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी। जहाँ बीजेपी की इस जीत की चर्चा पूरे देश में है वहीं यूपी में एक बार फिर योगी सरकार बनने पर पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक मोशरफ जैदी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ की वापसी पर कहा है कि योगी की जीत इस बात की पुष्टि करती है कि भारत की दिशा अब बदलने वाली नहीं है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, 'यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत इस बात की एक और पुष्टि है कि भारत अब (हिंदुत्व की राजनीति से) अपना रास्ता बदलने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होगी। कई लोग इस बारे में पहले से चेतावनी भी दे रहे थे। पाकिस्तान को 2019 के बाद वाले भारत की तुलना में अधिक दुस्साहसी भारत से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।'
एक और ट्विटर यूजर वकास अहमद ने लिखा कि, 'एक और समस्या है। अगर अतिवाद बढ़ता है तो ये दक्षिण एशिया के बाकी हिस्सों में फैल जाएगा। हमने हाल ही में देखा है कि कैसे बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुकदमा चलाया गया। ये सब जगह फैल जाएगा और अल्पसंख्यकों को बेहद मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा।'
'फासीवाद की जिंदगी ज्यादा दिन की नहीं होती।' ये बात लिखी गयी है हम नाम के एक ट्विटर अकाउंट से। शावेज खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, 'ये बेहद स्पष्ट हो गया है कि कायदे आजम (मोहम्मद अली जिन्ना) एक दूरदर्शी नेता थे। वो ये सब देख सकते थे। अल्लाह का शुक्रिया जो हमारे पास पाकिस्तान है और हमें ऐसे लोगों के शासन में नहीं रहना पड़ रहा है।'
फिडाटो नाम के पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि, 'यूपी चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद मुस्लिम विरोधी योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।'
रूबा नाम की एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय मुसलमानों के लिए यह सबसे बुरी खबर है। मैं पाकिस्तान और जिन्ना का जितना शुक्रिया अदा करूं, कम है और शुक्रिया मेरे परिवार का भी, जो पलायन कर यहां आ गया।'
Updated on:
10 Mar 2022 09:35 pm
Published on:
10 Mar 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
