
Muslim Womens and Muslim Girls during UP Assembly Elections Results
Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना बस शुरू ही होने वाली है। है। यूपी की 25 करोड़ आबादी में से 20 प्रतिशत मुसलमान हैं। मुस्लिम मतदाता ने इस बार किसे वोट दिया है, मतपेटी खुलते ही पता चल जाएगा। यूपी विधानसभा की 40& सीटों में करीब1&0 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोट यह फैसला करता है कि कौन जीतेगा। पश्चिमी यूपी, तराई और पूर्वी यूपी में कई ऐसी सीटें हैं जहां मुस्लिम मतदाता 20 फीसद से अधिक हैं। ऐसे में भाजपा सहित यूपी के सभी दलों में मुस्लिम मतों को अपनी तरफ करने की होड़ है। लेकिन मुस्लिम मतदाता अभी मौन हैं।
UP Assembly Results सत्ता की डगर बेहद कठिन
यूपी के मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए हर दल में मुस्लिम नेताओं की भरमार है। लेकिन किसी भी दल में मुस्लिमों का कोई बड़ा चेहरा नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां जेल में हैं। जबकि बाहुबली मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे नेता भी जेल की सींखचों के भीतर हैं।
UP Assembly Results मुस्लिम नुमाइंदगी के चेहरे
सपा में आजम खान व अहमद हसन के बाद मुस्लिम नेताओं की लंबी लिस्ट है। जिनमें पूर्व विधायक सिबातुल्ला अंसारी, पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक शेख सुलेमान, असलम चौधरी, जाकिर अली, असलम राईनी और मुजतबा सिद्दीकी आदि शामिल हैं। कांग्रेस में सलमान खुर्शीद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े चेहरे है। भाजपा में मुख्तार अब्बास नकवी, वसीम रिजवी, मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब आदि मुस्लिम नेता हैं। रालोद में पश्चिमी के कई बड़े नेता जयंत चौधरी के साथ हैं। जिसमें पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, मौलाना जमील अहमद कासमी, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व सांसद अमीर आलम, शहनवाज राणा प्रमुख हैं। बसपा में इस वक्त तीन मुस्लिम सासंद सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, अमरोहा से कुंवर दानिश अली और गाजीपुर से अफजाल अंसारी बड़े नाम हंै। मुस्लिम नेताओं में दो बड़े नाम मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पूर्वांचल की कई सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं। पर इस वक्त जेल में हैं।
UP Assembly Results चुनाव 2017 में मुस्लिम विधायक
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 40& में इस वक्त सिर्फ 25 विधायक मुसलमान हैं। चुनाव 2017 में 24 मुसलमान विधायक जीते थे और एक विधायक 2018 के उपचुनाव में जीता था। इनमें सबसे अधिक 18 विधायक समाजवादी पार्टी के हैं। बसपा के कुल 19 विधायकों में 5 मुस्लिम जीते थे जबकि कांग्रेस के जीते 7 विधायकों में से 2 मुसलमान हैं।
मुस्लिम बहुल्य जिले
मुस्लिम बहुल्य जिलों में पश्चिम यूपी के बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, संभल, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, आगरा और अलीगढ़ जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं। पूर्वांचल में गोरखपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, बस्ती, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, बहराइच, बलरामपुर, संतकबीरनगर, गोंडा, प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले की सीटों पर मुस्लिम वोटरों का बहुमत है।
मुस्लिम मतदाता की ताकत
यूपी में करीब 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। मुस्लिम वोटरों का सूबे की कुल 1&0 सीटों पर असर है। इनमें से 70 सीटों पर मुस्लिम जनसंख्या बीस से तीस फीसद है वहीं 7& विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां मुसलमान करीब तीस फीसद हैं। यूपी की करीब तीन दर्जन विधानसभा सीटें हैं, जहां मुस्लिम उम्मीदवार किसी का मुहं नहीं तकता है सिर्फ अपने दम पर फतह का पताका फैलाता है। 107 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां अल्पसंख्यक मतदाता किसी को हरा सकता है।
Updated on:
10 Mar 2022 07:32 am
Published on:
10 Mar 2022 07:27 am

बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
