5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

tweeter war: ट्वीटर पर गुंड़ों की तरह लड़ रहे दो मुख्यमंत्री, सुनो केजरीवाल…सुनो योगी…संबोधन पर जनता नाराज, मोदी के बयान के बाद शुरू हुई वार

CM war on tweeter: मुख्यमंत्री योगी के ट्वीपर पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने 10 घंटे पहले ट्वीट किया है कि ‘सुनो योगी आप तो रहने ही दो, जिस तरह यूपी के लोगों की लाशें नदी में बह रही थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके टाइम्स मैगजीन में अपनी झूठी वाहवाही के विज्ञापन दे रहे थे आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 08, 2022

tweet.jpg

लखनऊ. विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ट्विटर पर नेताओं के बीच में जंग छिड़ी हुई है इस बार की लड़ाई काफी आक्रामक नजर आ रही है। ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच में तीखी नोकझोंक हुई है। इस दौरान जिस तरह की भाषा का प्रयोग दोनों मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है वह जनता को रास नहीं आ रहा है। आम लोगों का कहना है कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग बड़े नेताओं द्वारा किया जा रहा है यह चिंता का विषय है। हम इतने शीर्ष पद पर बैठे नेताओं से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

योगी ने केजरीवार पर किया था पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए एक बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई ट्वीट किए। 11 घंटे पहले योगी आदित्यनाथ द्वारा केजरीवाल को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा गया कि ‘अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए, गोस्वामी तुलसीदास जी ने इनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि झूठ ही लेना, झूठ ही देना, झूठ ही भोजन झूठ जाबेना, थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल को लेकर दूसरा ट्वीट किया जिसमें लिखा गया कि ‘सुनो केजरीवाल जब पूरी मानवता कोरोनावायरस से कराह रही थी उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा हाल लोकतांत्रिक व मानवीय काम आप की सरकार ने किया...

केजरीवाल ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री योगी के ट्वीपर पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने 10 घंटे पहले ट्वीट किया है कि ‘सुनो योगी आप तो रहने ही दो, जिस तरह यूपी के लोगों की लाशें नदी में बह रही थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके टाइम्स मैगजीन में अपनी झूठी वाहवाही के विज्ञापन दे रहे थे आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।

संजय सिंह ने भी किया ट्वीट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ट्वीटर वार में संजय सिंह भी शामिल हुए संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ को जवाब देते हुए लिखा सुनो आदित्यनाथ क्या तुमको नहीं लगता कि तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री की बजाय चौराहा छाप नेता की है?

ऐसे शुरू हुई वार

ट्विटर पर दो मुख्यमंत्रियों के बीच यह लड़ाई तब शुरू हुई जब अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में दिए गए बयान को झूठा करार देते हुए ट्वीट किया गया। अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया कि ‘प्रधानमंत्री जी का यह बयान सरासर झूठ है देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना की पीड़ा को सहा जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे, लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता है। अरविंद केजरीवाल द्वारा संसद में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए एक बयान को झूठा करार दिया गया था जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल को जवाब दिया था जिसके बाद ट्विटर पर दो मुख्यमंत्रियों के बीच वार शुरू हुई।