24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bsp candidate list: बसपा ने 54 उम्मीदवारों की सूची की जारी, इन नेताओं को मिला मौका

Bsp candidate list आगामी विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में मतदान होने हैं इससे पहले भी बहुजन समाज पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बताते चलें कि इस बार बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण जाति समीकरण पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बहुजन समाज पार्टी का मानना है कि वह उत्तर प्रदेश में सरकार बना रहे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 05, 2022

mm.jpg

Bsp candidate list. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। छठे चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बसपा द्वारा जारी की गई सूची में कई दिग्गज नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।

इस समीकरण से बीएसपी को उम्मीद

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में मतदान होने हैं इससे पहले भी बहुजन समाज पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बताते चलें कि इस बार बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण जाति समीकरण पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बहुजन समाज पार्टी का मानना है कि वह उत्तर प्रदेश में सरकार बना रहे।

ये भी पढ़ें: राजा भैया को गाली देने के बाद दहशत में गुलशन यादव, अब क्या माफी मांगेंगे

ये है समीकरण

बहुजन समाज पार्टी को लेकर बदले समीकरण की बात करें तो विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी बसपा को विधानसभा चुनाव में दावेदार नहीं मान रही है। ‌ बहुजन समाज पार्टी का मानना है कि दलित समाज का उसका परंपरागत वोट पार्टी के प्रति ईमानदार है और उसको छोड़ कर कहीं नहीं जाएगा। वहीं बड़े पैमाने पर बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिसके माध्यम से बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम समाज के लोगों को अपने प्रति आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों को अपनी ओर लाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। सतीश चंद्र मिश्रा इस समय उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सभा कर ब्राह्मण समाज के लोगों को बहुजन समाज पार्टी के प्रति जोड़ने का काम कर रहे हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि, इसमें भी गठबंधन को कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई थी हालांकि बहुजन समाज पार्टी लोकसभा की तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: कांटे की टक्कर: क्या अखिलेश को हरा देंगे बघेल, जानें करहल का समीकरण