13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : दिल्ली में पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछले कुछ दिनों से विपक्षी दलों पर हमलावर हैं। सोमवार को भी उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्‍होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि गुंडागर्दी अपराध और सपा का रिश्ता जन्मजात है। इसके पहले रविवार को केशव मौर्य ने चंदौली में डिप्‍टी एसपी से सिर लड़ाने वाले सपा विधायक का विडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि कानून के साथ खेलने वालों पर कार्रवाई होगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 06, 2021

keshav-pm.jpg

लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 : मथुरा और जालीदार टोपी व लुंगी वाले गुंडों पर बयान देकर सियासी दलों के निशाने पर आये उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार को संसद भवन ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिप्टी सीएम केशव मौर्य की उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। हालांकि बाद में इस मुलाकात की कुछ तस्‍वीरें ट्वि‍टर पर साझा करते हुए डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया और लिखा कि प्रधानमंत्री जी से मिलकर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्‍त किया है। पीएम मोदी के यूपी दौरे से एक दिन पहले हुई केशव मौर्य की यह मुलाकात सियासी गलियारों में नई अटकलों को जन्म दे रही है।

गुंडागर्दी, अपराध और सपा का रिश्ता जन्मजात है- केशव

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछले कुछ दिनों से विपक्षी दलों पर हमलावर हैं। सोमवार को भी उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्‍होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि गुंडागर्दी, अपराध और सपा का रिश्ता जन्मजात है। इसके पहले रविवार को केशव मौर्य ने चंदौली में डिप्‍टी एसपी से सिर लड़ाने वाले सपा विधायक का विडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि कानून के साथ खेलने वालों पर कार्रवाई होगी

मंगलवार को यूपी दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी

इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे पूर्वी उत्तर प्रदेश को करीब 100 अरब रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें प्रमुख रूप से गोरखपुर का खाद कारखाना और एम्स देश की जनता को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी 8603 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित हिन्दुस्तान उवर्रक रसायन लिमिटेड के खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 1011 करोड़ से गोरखपुर में ही बने पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले एम्स और 36 करोड़ की लागत वाले आरएमआरसी की अंतरराष्ट्रीय हाईटेक लैब भी जनता को समर्पित करेंगे।