scriptUP Election 2022 Kursi Assembly Seat importance for BJP and Other | Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : कुर्सी सीट पर मोदी लहर ने लहराया था झंडा, अब छीनने की जुगत में विपक्ष, इस दल की एंट्री गुल खिला सकती है | Patrika News

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : कुर्सी सीट पर मोदी लहर ने लहराया था झंडा, अब छीनने की जुगत में विपक्ष, इस दल की एंट्री गुल खिला सकती है

locationलखनऊPublished: Dec 27, 2021 02:08:08 pm

Submitted by:

Shiv Singh

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 में असुद्ददीन ओवैसी की पार्टी (एआईएमआईएम) अल्पसंख्यक मतदाताओं के वोट में सेंधमारी कर कोई गुल खिला सकती है।

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : कुर्सी सीट पर मोदी लहर ने लहराया था झंडा, अब छीनने की जुगत में विपक्ष, इस दल की एंट्री गुल खिला सकती है
लखनऊ. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) की लहर का कमाल था कि बारांबकी जिले की कुर्सी विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का चेहरा बदलते ही वर्ष 2017 में भाजपा विनर बन गई।अब चुनावी जंग सीट बरकरार रखने की चल रही है, जबकि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा की राजलक्ष्मी तीसरे पायदान पर थीं और सीट समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने जीती थी। अगले चुनाव में असद्ददीन ओवैसी की पार्टी अल्पसंख्यक वोटों में सेंधमारी कर सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.