
UP Election 2022: यूपी में 14 फरवरी को है दूसरे चरण का चुनाव
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को, पाँचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। आइये अब आपको दूसरे चरण के चुनाव से संबंधित जानकारी देते हैं कि किस दिन अधिसूचना जारी होनी है, दूसरे चरण में कितने जिले हैं और इन जिलों की कितनी सीटों पर मतदान होना है।
दूसरे चरण का चुनाव
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 21 जनवरी को अधिसूचना जारी करने के साथ ही 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है।
ये नौ जिले हैं -
इन सीटों पर होगा मतदान
नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, बेहट, नकुड़, नजीबाबाद, नूरपुर, कांट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, रामपुर (मनिहारनपुर), गंगोह, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, बिलारी, चंदौसी, असमोली, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, सहारनपुर, ददरौली, बिलसी, बदायूं, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, संभल, सुर, चमरौआ, मीरागंज, भोजीपुरा, दातागंज, बहेरी,बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बिलासपुर, रामपुर और शेखपुर।
दूसरे चरण की हॉट सीटें
दूसरे चरण के वीआईपी चेहरे
Published on:
26 Jan 2022 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
