दूसरे चरण का चुनाव उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 21 जनवरी को अधिसूचना जारी करने के साथ ही 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है।
यह भी पढ़ें
यूपी में 10 फरवरी को है पहले चरण का चुनाव, 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान
ये नौ जिले हैं -- 1. सहारनपुर
- 2. बिजनौर
- 3. अमरोहा
- 4. संभल
- 5. मुरादाबाद
- 6. रामपुर
- 7. बरेली
- 8. बदायूँ
- 9. शाहजहाँपुर
दूसरे चरण की हॉट सीटें
- नकुड़
- देवबंद
- कुंदरकी
- चंदौसी
- स्वार टाँडा
- रामुपर
- शाहजहाँपुर
यह भी पढ़ें
मुस्लिम बहुल सीट पर एक भी दल ने नहीं उतारा अल्पसंख्यक प्रत्याशी
दूसरे चरण के वीआईपी चेहरे- धर्मपाल सैनी (सपा) - नकुड़
- चंदौसी (बीजेपी) - गुलाबो देवी
- अब्दुल्ला आजम खाँ (सपा) - स्वार टाँडा
- आज़म खाँ (सपा) - रामपुर
- हैदर अली खाँ (अपना दल) – स्वार टाँडा
- सुरेश खन्ना (बीजेपी) - शाहजहाँपुर