19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up assembly election 2022: योगी ने बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट पर कसा तंज, जानें क्या कहा

Up assembly election 2022: योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की सूची देखकर लगता ही नहीं है कि यह बसपा के उम्मीदवारों की सूची है यह तय कर पाना कठिन है कि यह बसपा की सूची है या मुस्लिम लीग की। बताते चलें योगी बसपा द्वारा बड़ी संख्या में मुसलमानों को उम्मीदवार बनाने पर तंज कस रहे थे। मायावती ने अपनी पहली सूची में 29 मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 01, 2022

yogi5.jpg

Up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज है। पांच चरणों का मतदान हो गया है वहीं छठे चरण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच राजनीति का पारा लगातार बढ़ रहा है। सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए तमाम दावे और वादे कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एक दूसरे को ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है।

Up assembly election 2022: योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की सूची देखकर लगता ही नहीं है कि यह बसपा के उम्मीदवारों की सूची है यह तय कर पाना कठिन है कि यह बसपा की सूची है या मुस्लिम लीग की। बताते चलें योगी बसपा द्वारा बड़ी संख्या में मुसलमानों को उम्मीदवार बनाने पर तंज कस रहे थे। मायावती ने अपनी पहली सूची में 29 मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाया है।

योगी ने कहीं ये बातें

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी का यह अधिकार होता है कि वह किसी को भी उम्मीदवार बना सकती है। लेकिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हम तुष्टीकरण न करें। भारतीय जनता पार्टी सभी समाज मजहब के लोगों का एक साथ लेकर चलती है। ऐसे में जो काम पहले दूसरे राजनीतिक दल करते थे अब वह काम बहन जी ने शुरू कर दिया है।

हमने प्रदेश को बनाया दंगा मुक्त

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जहां माफिया व अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी ने बड़ी संख्या में एक खास समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाया है। इससे साबित होता है कि यह किस तरह की राजनीति करते हैं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसपा सरकार में 364 दंगे हुए थे। वहीं, समाजवादी पार्टी में 700 से अधिक दंगे दर्ज किए गए। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। हमने प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया है जनता इस बात को समझ रही है और इसका फायदा हमें मिलेगा।