18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2022: फॉर्च्यूनर कार बरामद हुआ कैश, पुलिस ने सीज कर दिया पैसा

UP Election 2022: गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं, इसी में खर्चे के लिए यह पैसा ले जाया जा रहा था।

2 min read
Google source verification
noida_cash.jpg

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना सेक्टर 58 इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार में चेकिंग के दौरान करीब ढाई लाख रुपये बरामद हुए हैं। कार में सवार व्यक्ति इन पैसों के सोर्स के बारे में जानकारी नहीं दे सका, इस गाड़ी में नितिन कुमार नामक व्यक्ति सवार था। पैसे को लेकर सही जानकारी न मिलने के कारण पुलिस ने यह पैसा सीज कर लिया। दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है ताकि अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने के लिए सामान आदि की तस्करी को रोका जा सके।

हालांकि यह पहली बार नहीं जब गाड़ियों में चैकिंग के दौरान कैश बरामद किया गया हो, इससे पहले एक मर्सडीज कार से करीब ढाई लाख रुपए बरामद किए थे तो वहीं एक सुपर लग्जरी गाड़ी से 21 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : UP Election 2022: सीएम योगी बोले, 'दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब वही देगा जिसमें होगा दम'

उससे पहले भी कई अन्य गाड़ियों से इस तरह का पैसा बरामद किया जा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं, इसी में खर्चे के लिए यह पैसा ले जाया जा रहा था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस कैश की सप्लाई कहां पर दी जानी थी।

यह भी पढ़ें : छात्रा की हत्या मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ चार्जशीट दायर

गौरतलब है कि जनवरी महीने में नोएडा पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम और थाना सेक्टर-24 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्टेडियम चौराहा के नजदीक एक फॉर्च्यूनर कार से 99 लाख 30 हजार 500 कैश बरामद किया था। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की चुनावी सरगर्मी तेज है। ऐसे में पैसा खपाने का प्रयास भी तेज हो गया है। विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में कैश बरामद होने की खबरें आ रही हैं।