5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा- उनकी शह पर राजभर समाज का हो रहा है अपमान, सपा से गठबंधन तोड़ें ओपी राजभर

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने और राजभर समाज के सम्मान की खातिर समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ देना चाहिए। कहा कि अगर अखिलेश यादव अगर महान दल के नेता को गठबंधन से बाहर नहीं करते तो राजभर समाज को यकीन हो जाएगा कि उनके इशारे पर ही केशव देव मौर्य राजभर समाज का अपमान कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Dec 06, 2021

up minister anil rajbhar targets akhilesh yadav and op rajbhar

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की शह पर महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य राजभर समाज का अपमान कर रहे हैं। राजभर समाज के नेताओं को वह राजनीतिक जोकर और सर्कस का शेर बता रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस दौरान उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने और राजभर समाज के सम्मान की खातिर समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ देना चाहिए। कहा कि अगर अखिलेश यादव अगर महान दल के नेता को गठबंधन से बाहर नहीं करते तो राजभर समाज को यकीन हो जाएगा कि उनके इशारे पर ही केशव देव मौर्य राजभर समाज का अपमान कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सैयद सलार मसूद के अनुयायी कभी भी राजभर समाज का न सम्मान कर सकते हैं और न ही राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव का सम्मान कर सकते हैं। आखिर वोट की राजनीति में समाजवादी पार्टी कहां तक जाना चाहती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर से हम कहना चाहते हैं कि उनमें अगर जरा भी जमीर और आत्मसमान जिंदा हो तो एक बार विचार करना चाहिए। आप ही के गठबंधन के लोग कह रहे हैं कि ओम प्रकाश राजभर सिर्फ राजनीतिक जोकर हैं इसके अलावा कुछ नहीं।

2008 में बनाया था महान दल
वर्ष 2008 में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर महान दल का गठन करने वाले केशव देव मौर्य तीन लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, जीत उन्हें अभी जीत नसीब नहीं हुई है। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ने का एलान किया है। केशव देव मौर्य पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।