
UP MLC Election 2022 BJP Core Committee Shortlist 36 Candidates
UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीतने वाली भाजपा अब आगामी विधान परिषद के चुनाव पर नजर बनाए रखी है। एमएलसी चुनाव में किसे टिकट मिलेगा इस पर पार्टी ने अपना रुख लगभग साफ कर लिया है। वहीं, जो विधानसभा चुनाव हार गए उन्हें एमएलसी का टिकट नहीं दिया जाएगा। सत्ताधारी दल विधान परिषद (स्थानीय निकाय) की 36 सीटों के लिए प्रत्याशी चयन पर अंतिम मंथन पर है। सोमवार शाम मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन चुकी है। अब सिर्फ घोषणा बाकी है। हर सीट पर दो से तीन नाम तय हैं। फिलहाल मंगलवार से चुनाव के पहले चरण के नामांकन शुरू हो गए। पहले चरण में 15 से 19 मार्च तक नामांकन होगा। 09 अप्रैल को मतदान है।
कोर ग्रुप बैठक में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के 36 प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। सभी जिलों से चार-पांच दावेदारों का नाम पैनल में था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ.दिनेश शर्मा, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ हुई बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के दौरान सपा से भाजपा में शामिल हुए एमएलसी के नामों पर भी मंथन किया गया।
दो चरण में नामांकन
नामांकन दो चरण में होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा, ''पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया फरवरी में जहां से रोकी गई थी वहीं से आगे बढ़ाई जाएगी। यानी कि पहले चरण की 29 सीटों के लिए जिन लोगों ने नामांकन किया था वह मान्य होगा। चार और पांच फरवरी को नामांकन करने वालों को दोबारा नामांकन करने की जरूरत नहीं होगी।''
पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान
पहले चरण में रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, मुरादाबाद-बिजनौर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, बाराबंकी, सुलतानपुर, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-ललितपुर-जालौन, कानपुर, फतेहपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद हैं।
दूसरे चरण में 6 सीटों पर मतदान
बाकी की छह सीटें गोंडा, अयोध्या (फैजाबाद), बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया-बलिया हैं। इन सीटों पर 22 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे।
Published on:
15 Mar 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
