15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : 22 साल बाद सीतापुर में जीता था भाजपा का एमएलए, वह भी गया सपा में, अब नए कंडीडेट के लिए पार्टी बेचैन

सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी को अपमानजनक स्थिति से दो-चार होना पड़ रहा है। विपक्षियों को बोलने के लिए भरपूर मसाला दे दिया है। गंभीर बात यह है कि पार्टी का एमएलए समाजवादी पार्टी से गलबहियां करता रहा और भाजपाई जानकर भी अनजान से बने रहे। सबसे अधिक परेशानी कार्यकर्ताओं को हो रही है, जिन्हें मतदाताओं के हर सवाल का जवाब देना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shiv Singh

Dec 24, 2021

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : 22 साल बाद सीतापुर में जीता था भाजपा का एमएलए, वह भी गया सपा में, अब नए कंडीडेट के लिए पार्टी बेचैन

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : 22 साल बाद सीतापुर में जीता था भाजपा का एमएलए, वह भी गया सपा में, अब नए कंडीडेट के लिए पार्टी बेचैन

सीतापुर. विधानसभा चुनाव ( Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की तैयारियों के बीच सीतापुर जिले की सदर सीट के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में भाजपा बेचैन है। भाजपा के एमएलए राकेश राठौर समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुके हैं और माना जा रहा है कि उन्हें सपा सीतापुर सदर से मैदान में उतार सकती है। राकेश राठौर वही एमएलए हैं, जिन्होंने कोरोना काल में पीएम मोदी की थाली-ताली बजाओ पर तंज कसा था।

यह भी पढें : UP Assembly Elections 2022 : देवीपाटन मंडल की राजनीति बाहुबली और रियासतदारों में उलझी, दल बदलते देर नहीं लगती

सीतापुर सदर पहले विधानसभा चुनाव से ही कांग्रेस और भारतीय जनसंघ का गढ़ रहा करता था। पहले दो चुनाव वर्ष 1952 व १1957 में कांग्रेस ने दर्ज की थी, तो अगले दो चुनाव 1962 व 67 में भारतीय जनसंघ ने। इसके बाद आपातकाल के बाद हुए चुनाव में जनता पार्टी के चिह्न पर राजेंद्र गुप्ता निर्वाचित हुए। फिर भाजपा से जीते और वर्ष 1995 तक एमएलए रहे। अगले चुनाव में सपा के राधेश्याम जायसवाल ने जीते और वर्ष 2017 तक विधायक रहे। मोदी लहर में इस सीट पर भाजपा के राकेश राठौर ने कब्जा किया।

यह भी पढें : UP Assembly Election 2022 : बाराबंकी में कभी बेनी के इशारे पर मुलायम बांटते थे टिकट , अब भाजपा का गढ़

भाजपा ने लगभग 22 साल बाद सीतापुर सदर विधानसभा सीट जीती थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद राकेश राठौर का स्थानीय नेताओं से तालमेल बिगडऩे लगा और यह सुधरने के बजाय बिगड़ता ही गया। कोरोना काल में ऐसा भी वक्त आया जब राकेश राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थाली-ताली बजाने के अभियान पर तंज कसा लेकिन सामान्य कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने वाले नेता एमएलए पर लगाम नहीं कस सके। एक दिन ऐसा भी आ गया जब एमएलए राकेश राठौर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपने इरादे जाहिर कर दिए औरएक दिन सपा में चले गए।

अब भाजपा क्या करेगी
सीतापुर सदर से पार्टी के एमएलए राकेश राठौर के समाजवादी पार्टी में चले जाने से अब भाजपा के सामने एक जिताऊ कंडीडेट की दरकार है। पार्टी के एक नेता का कहना है कि पिछले चुनाव में विपक्षी दलों के मजबूत उम्मीदवारों पर नजरें हैं और कई संपर्क में भी हैं। ऐसे में संभव है कि भाजपा Uttar Pradesh Assembly Election 2022 में आयातित उम्मीदवार पर दांव लगाए। वैसे भी राकेश राठौर वर्ष 2007 में बसपा से भी चुनाव लड़ चुके हैं और तब हार गए थे।

शहर में चर्चा है कि राकेश राठौर सपा से विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में सपा से ताल ठोंक चुके राधे श्याम जायसवाल के शहर में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स उन्हें संभावित प्रत्याशी के तौर पर पेश कर रहे हैं। हालांकि सपा के जिला अध्यक्ष छत्तर पाल यादव का कहना है कि वे पार्टी के निर्देश पर काम किया जाएगा।