23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: सपा बनारस में निकालेगी परिवर्तन साइकिल यात्रा

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 का बिगुल भले अभी न बजा हो पर राजनीतिक दलों ने अभी से पूरा जोर लगा रखा है। खास तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी अखाड़े में तब्दील हो चुका है। कहा तो ये भी जा रहा है कि ये चुनाव ही है जिसके चलते प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में एक ही महीने में दो बार आए और अभी अगले महीने भी आने वाले हैं। ऐसे में प्रमुख विपक्षी दल सपा ने भी मोर्चा खोल रखा है।

2 min read
Google source verification
समाजवादी पार्टी फ्लैग

समाजवादी पार्टी फ्लैग

वाराणसी.Uttar Pradesh Assembly elections 2022 को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव का बिगुल भले न बजा हो पर कोई भी पार्टी मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कोरकसर नहीं रख छोड़ रहे। इस कड़ी में एक तरफ जहां भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही महीने में दो बार वाराणसी आ चुके हैं। अभी अगले महीने भी आने वाले हैं। ऐसे में विपक्षी भला कैसे शांत रहते उन्होंने भी कमर कस ली है। खास तौर पर प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी नित नए-नए मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने लगी है। इसी कड़ी में अब 27 दिसंबर को वाराणसी में परिवर्तन साइकिल यात्रा निकालने की तैयारी है। यात्रा की अगुवाई समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह करेंगी।

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा 27 दिसंबर को दिन के 12 बजे मिंट हाउस (नदेसर ) से निकलेगी और आशापुर चौराहे तक जाएगी। इस दौरान यात्रा में शामिल कार्यकर्ता जनता के बीच उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी को गिनाया जाएंगे। साथ ही सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल (सपा शासन) में हुए जनहित व विकास कार्यों से लोगो को भी वाकिफ कराया जाएगा। पार्टी के नेता साइकिल यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप में दिन रात एक किए हैं।

वैसे माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के माध्यम से वाराणसी की महिलाओं को अपने पाले में करने की कोशिश में है। यही वजह है कि पार्टी की इस परिवर्तन साइकिल यात्रा की अगुवाई जूही सिंह को दी जा रही है।

परिवर्तन साइकिल यात्रा के संबंध में सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड व सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह 27 दिसंबर को वाराणसी में जनसंपर्क भी करेंगी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों और शोषितों को सामाजिक न्याय व सम्मान दिलाने के लिए प्रदेशव्यापी जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ये समाजवादी परिवर्तन साईकिल यात्रा निकाली जा रही है।