नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 ( Bengal Vidhaan Sabha Chunaav 2021 ) का प्रचार पीक पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि कांग्रेस-वाम दल भी कहीं कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना चाहते। इस बीच टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांकुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा का पाठ किया। आपको बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में संपन्न कराए जाने हैं।