नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर चुनावी तपिश तेज हो चली है। राज्य में आठ चरणों में चुनाव होने हैं। 27 मार्च को राज्य में पहले चरण के लिए मतदान होना है। इस बीच भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सोनारा बांग्ला है।