
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं, विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा। इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची में मेरा नाम नहीं होगा।
बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी चुनाव प्रचार की तय की है। पार्टी के फैसले के मुताबिक मैं प्रदेशभर में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करूंगा।
पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे पीएम मोदी
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिय में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। चुनाव के पहले चरण में पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए पीएम की ये रैली दो पहले हो रही है। पुरुलिय में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी असम के लिए रवाना हो जाएंगे और करीमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करेंगे। बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
Updated on:
18 Mar 2021 11:17 am
Published on:
18 Mar 2021 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
