
West Bengal Assembly Elections 2021 : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष पर 24 घंटे का बैन लगा दिया है। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए घोष पर यह बैन लगाया गया है। वह अब 15 अप्रैल सांय 7 बजे से 16 अप्रैल सांय 7 बजे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में दिलीप घोष को भड़काऊ बयानों से बचने की चेतावनी भी दी।
यह भी पढ़ें : West Bengal Assembly Elections 2021 भाजपा के बढ़ते सियासी प्रभाव से तृणमूल के चेहरे पर 'चिंता'
आयोग के अनुसार दिलीप घोष पर बैन सितलकूची में दिए गए एक बयान की वजह से लगाया गया है। बयान में उन्होंने एक बूथ पर हुई हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा था कि कई अन्य जगहों पर इस तरह की हिंसा की घटनाएं दोहराई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कूचबिहार के सितलकूची में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान एक बूथ पर भीड़ ने हमला कर दिया था, इसके बाद सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी। इस हिंसा में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी।
दिलीप घोष के बयान की शिकायत करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से उन पर कार्रवाई करने की मांग की थी।
Published on:
15 Apr 2021 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
