
नई दिल्ली।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) को लेकर बंगाल में जारी सियासी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने गुरुवार को बड़ा फेरबदल किया है। चुनाव आयोग ने पांच बड़े अफसरों को चुनावी ड्यूटी से हटाते हुए उनका तबादला कर दिया है। चुनाव आयोग ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब आज राज्य में प्रथम चरण के लिए मतदान का प्रचार थमने वाला है।
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पांच अफसरों को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया है। इन अफसरों में साउथ कोलकाता डीसीपी सुधीर नीलकंठ, एडीजी वेस्ट जोन संजय सिंह, डीईओ झारग्राम आयशा रानी, एसपी कूचविहार डॉ. के कन्नन और एसपी डायमंड हार्बर अविजीत बनर्जी शामिल हैं। हालांकि चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर सत्ताधारी दल टीएमसी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रथम चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होना है, जबकि चुनाव पणिाम की घोषणा दो मई को कई जाएगी।
Updated on:
25 Mar 2021 03:57 pm
Published on:
25 Mar 2021 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
