
ममता बनर्जी और अखिलेश यादव
वाराणसी. up assembly election 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश अब लगातार गर्म होता जा रहा है। विभिन्न पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। अब निर्वाचन आयोग ने सभा तक करने की इजाजत दे दी है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार में गति आनी तय है। इसी के तहत अब इस चुनावी माहौल को और गर्म करने के लिहाज से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यूपी पहुंच गई हैं।
मंगलवार को होगी वर्चुअल रैली
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच सोमवार रात विधानसभा चुनाव को लेकर वार्ता होगी जिसमें भावी रणनीत तय की जाएगी। फिर मंगलवार को ममता और अखिलेश यादव संयुक्त रूप से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।
टीएमसी यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को दे रही समर्थन
यहां ये भी बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में अबकी बार तृणमूल कांग्रेस मैदान में नहीं है। उनका कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। पर ममता बनर्जी और उनकी पूरी टीम समूची यूपी में समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम करेंगे। पार्टी 2024 के आम चुनाव में यूपी में पूरे दमखम से उतरेगी।
ममता आएंगी वाराणसी, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगी
लखनऊ पहुंचने के बाद ममता ने मीडिया से कहा कि "मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो। पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।"
Published on:
07 Feb 2022 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
