24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

up assembly election 2022: TMC अध्यक्ष ममता पहुंची यूपी, PM Modi के संसदीय क्षेत्र, वाराणसी के बारे में कही ये बड़ी बात

up assembly election 2022 के लिए यूपी में प्रचार के लिए और समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गईं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर ममता ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बारे में भी टिप्पणी की। बताया कि वो जल्द ही वाराणसी जाएंगी।

2 min read
Google source verification
ममता बनर्जी और अखिलेश यादव

ममता बनर्जी और अखिलेश यादव

वाराणसी. up assembly election 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश अब लगातार गर्म होता जा रहा है। विभिन्न पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। अब निर्वाचन आयोग ने सभा तक करने की इजाजत दे दी है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार में गति आनी तय है। इसी के तहत अब इस चुनावी माहौल को और गर्म करने के लिहाज से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यूपी पहुंच गई हैं।

मंगलवार को होगी वर्चुअल रैली

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच सोमवार रात विधानसभा चुनाव को लेकर वार्ता होगी जिसमें भावी रणनीत तय की जाएगी। फिर मंगलवार को ममता और अखिलेश यादव संयुक्त रूप से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।

ये भी पढें- up assembly election 2022: समाजवादी पार्टी ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उतारा सुभावती

टीएमसी यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को दे रही समर्थन

यहां ये भी बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में अबकी बार तृणमूल कांग्रेस मैदान में नहीं है। उनका कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। पर ममता बनर्जी और उनकी पूरी टीम समूची यूपी में समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम करेंगे। पार्टी 2024 के आम चुनाव में यूपी में पूरे दमखम से उतरेगी।

ये भी पढें- up assembly election 2022: पूर्वांचल के देवरिया की पथरदेवा सीट पर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

ममता आएंगी वाराणसी, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगी

लखनऊ पहुंचने के बाद ममता ने मीडिया से कहा कि "मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो। पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।"

ये भी पढें- up assembly election 2022: सर्व विद्या की राजधानी BHU के लोगों को मतदान के लिए करना पड़ रहा जागरूक