West Bengal Assembly Elections 2021: टीएमसी में कौन हो सकता है ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी
नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2021 01:12:50 pm
Highlights.
- टीएमसी में ममता के बाद दूसरे नंबर पर अभिषेक को ताकतवर बताया जाता है
- अभिषेक और ममता बनर्जी के बीच बुआ तथा भतीजे का रिश्ता है
- सीबीआई कोयला घोटाले में अभिषेक, उनकी पत्नी और साली से पूछताछ कर चुकी है
नई दिल्ली। यह सवाल अक्सर उठता रहता है कि टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद उनकी कुर्सी कौन संभालेगा। कौन है वह शख्स, पार्टी में जिसकी सबसे ज्यादा चलती है। कौन है वह, जिसे ममता बनर्जी के बाद टीएमसी में सबसे ताकतवर माना जाता है। मगर टीएमसी और ममता बनर्जी को करीब से जानने वाले इसका जवाब तुरंत देते हैं। जो नाम उनकी जुबान पर आता है, वह 33 वर्षीय अभिषेक बनर्जी का होता है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) में भाजपा इस शख्स पर जमकर निशाना भी साध रही है।