
Rajasthan New CM: राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच आज बाबा बालकनाथ समेत राजस्थान भाजपा के कई निर्वाचित नेता दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में ही सीएम तय हो जाएगा।
इन नेताओं ने दिया फीडबैक
बता दें कि सोमवार को राजस्थान से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, चुनाव प्रभारी चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह और राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपना-अपना फीडबैक दिया। जबकि बाबा बालकनाथ और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा स्पीकर ओल बिरला से मिले।
Updated on:
04 Dec 2023 08:07 pm
Published on:
04 Dec 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
