
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सूबे के तिजारा जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार से लेकर तुष्टीकरण तक की राजनीति करने का आरोप लगाया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने पिछले साल उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को तालिबान से जोड़ते हुए उसका इलाज भी बता दिया। बता दें इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का जिक्र करते हुए इजरायल की कार्रवाई की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
तालिबान का इलाज बजरंग बली की गदा
अलवर के तिजारा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने इजरायल की तारीफ करते हुए कहा, “देख रहे हैं न कि इजरायल गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे एकदम निशाना मारकर, सटीक तरह से कुचल रहा है, तालिबान और तालिबानी मानसिकता के लोगों का इलाज बजरंग बली की गदा ही है।”
कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना
पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मुझे पता चला है कि तिजारा विधानसभा में कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है, वह अपने बारे में बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है।'' बता दें कि भाजपा ने तिजारा से जहां अलवर के सांसद योगी बालक नाथ तो कांग्रेस ने इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर को समस्या मुक्त किया
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आतंकवाद को लेकर घेरते हुए कहा कि सरदार पटेल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, लेकिन कांग्रेसी नेता जवाहरलाल नेहरू ने यहां भी समस्या पैदा कर दी, जिसके चलते आतंकवाद ने पैर पसार लिए। इसके बाद जब भाजपा सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर को समस्या मुक्त किया। वहां से आतंकवाद को मिटाने के लिए कदम उठाए।
यूपी में होती कन्हैयालाल की हत्या तो क्या होता
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उदयपुर में हिंदू दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या राजस्थान में हुई, अगर यह हत्या यूपी में हुई होती क्या होता, ये आप सभी लोग जानते हैं। लेकिन यहां क्या हुआ, इससे भी आप सभी वाकिफ हैं।
अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए बड़ा कलंक है। लेकिन जब अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद जैसे कलंक के साथ जब वोट बैंक की राजनीति जुड़ जाती है तो गरीब, निरीह, महिला और व्यापारी समेत पूरा सभ्य समाज उसकी चपेट में आता है। और यहां की कांग्रेस की सरकार को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं है।
Published on:
01 Nov 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
