scriptनेताओं की कुंडली: ज्योतिषियों का दावा इस नेता का राजयोग सबसे मजबूत, सीएम बनने से कोई नहीं रोक पाएगा | Yogi will become CM of UP according to astrology | Patrika News
चुनाव

नेताओं की कुंडली: ज्योतिषियों का दावा इस नेता का राजयोग सबसे मजबूत, सीएम बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

ऐसा माना जाता है कि राजनीति में ज्योतिष शास्त्र का योगदान होता है। ग्रह नक्षत्रों की स्थिति व कुंडली के आधार पर यह बताया जा सकता है कि कौन सत्ता में बैठेगा और कौन नहीं। पंडित विद्याकांत पांडे के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दोनों की कुंडली में राजयोग है। ऐसे में यह देखना होगा कि किस नेता की कुंडली का राजयोग अधिक प्रबल है। पंडित विद्याकांत पांडे का कहना है कि अखिलेश की कुंडली की अपेक्षा योगी आदित्यनाथ की कुंडली का राजयोग अधिक प्रबल है ऐसे में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। ‌

Mar 09, 2022 / 11:44 am

Prashant Mishra

cm.jpg
Uttar Pradesh Assembly Election 2022. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत सात चरणों के मतदान पूरे हो गए हैं। 10 मार्च को मतगणना की जाएगी जिसके बाद उत्तर प्रदेश को अपनी नई सरकार मिलेगी। एग्जिट पोल में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। हालांकि, समाजवादी पार्टी की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि एग्जिट पोल फर्जी हैं और जनता एक बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना रही है। इसी बीच ज्योतिषाचार्य ने भी भविष्यवाणी की है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ज्योतिषों के अनुसार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बन रहा है। ‌
अखिलेश की अपेक्षा योगी की कुंडली अधिक प्रबल

ऐसा माना जाता है कि राजनीति में ज्योतिष शास्त्र का योगदान होता है। ग्रह नक्षत्रों की स्थिति व कुंडली के आधार पर यह बताया जा सकता है कि कौन सत्ता में बैठेगा और कौन नहीं। पंडित विद्याकांत पांडे के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दोनों की कुंडली में राजयोग है। ऐसे में यह देखना होगा कि किस नेता की कुंडली का राजयोग अधिक प्रबल है। पंडित विद्याकांत पांडे का कहना है कि अखिलेश की कुंडली की अपेक्षा योगी आदित्यनाथ की कुंडली का राजयोग अधिक प्रबल है ऐसे में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। ‌
2024 योगी के लिए होगा सबसे अच्छा समय

ज्योतिषाचार्य पंडित रमाकांत मिश्रा का कहना है कि 2024 में योगी आदित्यनाथ की केतु की महादशा समाप्त हो रही है। साथ ही योगी की शुक्र की महादशा शुरू होगी। यह समय योगी आदित्यनाथ के जीवन काल का स्वर्ण युग काल होगा। ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ काफी मजबूत होंगे और वह प्रधानमंत्री के पद के लिए दावा भी ठोंक सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इस होली पर दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता बदल देगा आप की किस्मत, मनचाहा वर मिलने का योग

मोदी की कुंडली भी प्रबल

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पार्टी के मुखिया मोदी की कुंडली भी काफी मजबूत है। ऐसे में दोनों की कुंडली के योग मिलाकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बना रहे हैं। पंडित विद्या कांतपांडे का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की कुंडली इतनी प्रबल है सीटों के काम आने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बना सकती है।

Hindi News / Elections / नेताओं की कुंडली: ज्योतिषियों का दावा इस नेता का राजयोग सबसे मजबूत, सीएम बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो