
Electric Vehicles
भारतीय कार बाजार में तेजी से लोग इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ रहे हैं, हालांकि इस क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जिनमें चार्जिंग और रेंज अहम है। लेकिन अब लगता है, कि चार्जिंग की समस्या से निजात मिलने वाला है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ABB ने हाल ही में अपना इनोवेटिव ऑल-इन-वन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर लॉन्च किया है। इस चार्जर की खास बात है, कि यह सिर्फ 15 मिनट में वाहन को फुल चार्ज कर देता है।
एबीबी का दावा है,कि उसका ऑल-इन-वन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बाजार में सबसे तेज चार्जिंग अनुभव प्रदान करता है। वहीं इस चार्जर टेरा 360 की खास बात है, कि यह डायनेमिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एक साथ चार ईवी तक चार्ज कर सकता है। नए चार्जर का अधिकतम आउटपुट 360kW है और यह किसी भी इलेक्ट्रिक कार को 15 मिनट से भी कम समय में पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है।
क्या है कंपनी की राय
देश के ईवी क्षेत्र में यह चार्जर गेम चेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि वर्तमान में टेस्ला सुपरचार्जर को 80% क्षमता तक चार्ज होने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। ऐसे में यह चार्जर क्रांतिकारी साबित हो सकता है। एबीबी ई-मोबिलिटी डिवीजन के अध्यक्ष फ्रैंक म्यूहलॉन ने कहा, "दुनिया भर की सरकारें सार्वजनिक नीति लिख रही हैं, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ईवी और चार्जिंग नेटवर्क का समर्थन करती हैं,
ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग विशेष रूप से चार्जिंग स्टेशन जो तेज, सुविधाजनक और आसान हैं पहले से कहीं अधिक है। टेरा 360, चार्जिंग विकल्पों के साथ आता है, जो विभिन्न आवश्यकताओं के अनुरूप है, उस मांग को पूरा करने और वैश्विक स्तर पर ई-मोबिलिटी अपनाने में तेजी लाने की कुंजी है।"
Updated on:
12 Feb 2022 03:13 pm
Published on:
12 Feb 2022 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
