
Hindustan Motors
60 सालों के लंबे सफर के बाद देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hindustan Motors ने तकरीबन 8 साल पहले अपनी मशहूर कार Ambassador का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। अब देश की ये आयकॉनिक कार कंपनी एक नए अवतार में वापसी करने जा रही है, लेकिन इस बाइक इसकी एंट्री इलेक्ट्रिक कार के तौर पर होगी। अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इलेक्ट्रिक कार के साथ-साथ दोपहिया बाजार में भी उतर रही है। हिंदुस्तान मोटर्स (HM) ने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए एक यूरोपीय कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि अभी इस यूरोपीय कंपनी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदुस्तान मोटर्स (HM) के उत्तरपारा प्लांट में जल्द ही फिर से हलचल हो सकती है। कंपनी ने यूरोपीय कार निर्माता के साथ करार किया है और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की तैयारी कर रही है। उत्तरपारा स्थित कंपनी का ये प्लांट, कोलकाता शहर से लगभग 20 किमी दूर है। 90 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला ये देश का पहला और जापान की टोयोटा के बाद एशिया की दूसरी सबसे पुरानी कार फैक्ट्री है।
मामले से जुड़े करीबी सूत्रों कहना है कि एचएम और यूरोपीय कंपनी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुका है - जिसकी पहचान, अभी तक एचएम द्वारा प्रकट नहीं की जा रही है - और एक निश्चित समझौते पर एक और वर्ष में हस्ताक्षर किए जाएंगे।
बता दें कि, हिंदुस्तान मोटर्स ने साल 1954 से वाहनों का निर्माण शुरू किया था जो कि साल 2014 तक बदस्तूर जारी रहा। लेकिन नए इमिशन नॉर्म्स के चलते कंपनी को अपनी मशहूर कार Ambassador का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था। समय के साथ बाजार में कई नए मॉडल औेर ब्रांड्स ने कब्जा कर लिया जिसके चलते एम्बेस्डर की डिमांड कम होती गई और आखिरकार इस कार लीजेंड का सफर खत्म हुआ। लेकिन एक बार फिर से कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करने के तैयार है।
यह भी पढें: कार चलाना सीख रहे हैं तो तत्काल करें ये काम! घर बैठे ही बनेगा Driving Licence
हिंदुस्तान मोटर्स के निदेशक उत्तम बोस के अनुसार, कोलकाता के पास 90 एकड़ में फैले उत्तरपारा संयंत्र में कंपनी अब कारों के निर्माण से पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाना शुरू कर देगी। बोस ने यह भी खुलासा किया कि संयुक्त उद्यम के लिए निवेश लगभग 600 करोड़ रुपये होगा, जिसका सटीक विवरण एक वर्ष में सामने आएगा। हिंदुस्तान मोटर्स के पास काफी जमीन है, और वह प्लांट के पुर्जों की रीमॉडलिंग करेगी और फंड के साथ जगह भी मुहैया कराएगी। यह यूरोपीय कंपनी द्वारा अधिक धन और तकनीक द्वारा पूरक होगा। बाजार में फिर से वापसी के दौरान ब्रांड की अच्छी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कंपनी अपने वितरक संपर्कों का भी उपयोग करेगी।
गौरतलब हो कि, Ambassador ब्रांड का स्वामित्व अब फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen के पास है, यह Hindustan Motors है जो EVs बनाना चाह रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जा सकता है, जो कि एंबेसडर की विरासत को भुनाने के लिए रेट्रो डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करना भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की तुलना में अधिक सरल है क्योंकि इससे अपेक्षित रेंज बहुत कम है, और बाजार इलेक्ट्रिक-स्कूटर के लिए मांग और आपूर्ति के मामले में ई-बाइक की तुलना में अधिक अनुकूल है।
कब लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर:
हालांकि अभी सबकुछ शुरूआती दौर में है, ऐसे में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल एक और ठोस घोषणा होने की उम्मीद है, और इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन-कॉन्सेप्ट मॉडल को आगामी 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हिंदुस्तान मोटर्स की ये वापसी बिल्कुल नए अंदाज में होगी, पहले कंपनी दोपहियों पर आगे बढ़ेगी फिर चारपहिया इलेक्ट्रिक कार के सहारे बाजार में रफ़्तार पकड़ने की तैयारी है।
Published on:
28 May 2022 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
