
Apple Electric Car
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक ऐप्पल (Apple) एक नए बिज़नेस मार्केट में कदम रखने की तैयारी में है। अब तक आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad), आईपॉड (iPod), आईमैक (iMac) और इसी तरह के दूसरे गैजेट्स बनाने के लिए मशहूर ऐप्पल अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री लेने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से दी गई है। ऐप्पल की इलेक्ट्रिक कार अभी डेवलपिंग स्टेज में चल रही है और इसे कंपनी की तरफ से अभी Project Titan कहा जा रहा है।
कब होगी लॉन्च?
ऐप्पल की इलेक्ट्रिक कार 2026 मैं मार्केट में दस्तक देगी। पहले इस कार के 2026 से पहले लॉन्च होने की तैयारी थी, पर किसी कारण से इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग 2025 से शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Jaguar की नई एसयूवी की पहली झलक आई सामने, मिलेंगे शानदार फीचर्स
कितनी हो सकती है कीमत?
ऐप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1,00,000 डॉलर्स से कम हो सकती है। हालांकि एक तय कीमत की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। लॉन्चिंग के बाद ऐप्पल की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देगी।
मिल सकता है सेल्फ ड्राइविंग फीचर
ऐप्पल अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के लिए सेल्फ ड्राइविंग फीचर पर भी काम कर रहा है। साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) के दूसरे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Jeep बढ़ाएगी अगले महीने से भारत में एसयूवी की कीमतें
Published on:
16 Dec 2022 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
