नए अपडेट के बाद Tvs iQube स्कूटर Bajaj Chetak, Ather 450X और Ola S1 जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सेगमेंट में टक्कर देने के लिए तैयार है।
भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में हमारे पास आज कई स्कूटर्स मौजूद हैं, हालांकि इन स्कूटर्स को खरीदने से पहले आज भी ग्राहक रेंज को लेकर असमंजस में रहते हैं। इसी के चलते टीवीएस ने इस हफ्ते अपने इकलौते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आईक्यूब का भारी अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। नए अपडेट के बाद यह स्कूटर बजाज चेतक, एथर 450 और ओला एस 1 जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सेगमेंट में टक्कर देने के लिए तैयार है। आइए आपको बताते हैं, कि एथर और आईक्यूब स्कूटर में से कौन सा आपकी आवश्यकता पर खरा उतर सकता है।
Tvs iQube
टीवीएस आईक्यूब अब बड़े बैटरी पैक से लैस है। क्योंकि आउटगोइंग मॉडल में 2.2kWh की बैटरी दी गई थी। वहीं नए iQube और iQube S में 3.04kWh का बैटरी पैक मिलता है। दूसरी ओर टॉप-स्पेक ST वेरिएंट में और भी बड़ी 4.56kWh बैटरी मिलती है। जिसके परिणामस्वरूप आईक्यूब एसटी इस तुलना में एक बार चार्ज करने पर 140 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटे है, जिसके साथ एसटी वैरिएंट पर 33-लीटर सीट स्टोरेज दिया गया है। इसकेे स्टोरेज में आप आसानी से हाफ फेस हेलमेट फिट कर सकते हैं। आईक्यूब के ST वैरिएंट में एक वैकल्पिक 1500W फास्ट चार्जर मिलता है, हालांकि स्कूटर के स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट 650W या 950W चार्जर प्राप्त करने के विकल्प के साथ आते हैं।
Ather 450X
एथर 450X पर 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 8.04bhp की पावर और 26Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह स्कूटर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, और सिंगल चार्ज में 116 किमी तक की रेंज का वादा करता है। इसके साथ ही एथर 450X में एक अपग्रेडेड बैटरी पैक और BMS (बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम) भी शामिल है। चार्जिंग की बात करें तो एथर 450X एक होम चार्जर व एथर डॉट के साथ आता है। दूसरी ओर एथर ग्रिड फास्ट चार्जिंग की अनुमति देता है और यह एक किलोमीटर प्रति मिनट की दर से बैटरी पैक को 80 प्रतिशत तक रिचार्ज कर सकता है। वहीं पोर्टेबल चार्जर का उपयोग 5A सॉकेट के माध्यम से बैटरी को रिचार्ज किया जा सकता है।
एथर 450X में 7.0 इंच की विशाल टचस्क्रीन यूनिट है, जो विभिन्न जानकारी स्क्रीन पर दिखाती है। बता दें, कि इस स्कूटर पर मौजूद एक ही इंफोटेनमेंट स्क्रीन का उपयोग ओटीए अपडेट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी विभिन्न चीजों के लिए भी किया जाता है। वहीं आईक्यूब टीएफटी डिस्प्ले वाले अन्य टीवीएस आईक्यूब मॉडलों के विपरीत आईक्यूब एसटी में भी सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो ढेर सारे फीचर्स से लैस है। यह यूनिट नेविगेशन, कॉल अलर्ट, बैटरी लेवल इंडिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, मल्टीपल डिस्प्ले थीम, एलेक्सा इनेबल्ड वॉयस कंट्रोल सिस्टम आदि प्रदान करती है।
Tvs iQube Vs Ather 450X कीमत
टीवीएस अपडेटेड आईक्यूब के लिए किलर प्राइसिंग की पेशकश करने में कामयाब रहा है। टीवीएस आइक्यूब की शुरुआती कीमत 98,564 (ऑन-रोड दिल्ली) सब्सिडी सहित तय की गई है। हालांकि, आईक्यूब के सेकेंड बेस वैरिएंट के लिए आपको 1.08 लाख रुपये चुकाने होंगेा और टॉप वैरिएंट एसटी की कीमतों से पर्दा उठना अभी बाकी है। वहीं एथर 450X की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रखी गई है।