
प्रतिकात्मक तस्वीर: आ रही है Bajaj Pulsar Electric! जानिए कब होगी लॉन्च
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो घरेलू बाजार में अपने ICE इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट करने में लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक केवल Chetak के साथ इलेक्ट्रिक स्पेस में यात्रा करने वाली कंपनी अब अपने मशहूर स्पोर्ट बाइक Pulsar को भी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि, कंपनी इलेक्ट्रिक और आंतरिक दहन इंजन (ICE) दोनों तरह के वाहनों पर फोकस कर रही है।
ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश शर्मा ने कहा कि, आईसीई इंजन वाले वाहनों की डिमांड अभी बनी रहेगी, लेकिन समय के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों मांग में तेजी देखने को मिलेगी। उन्होनें कहा कि, इस दशक के अंत तक दोपहिया वाहन बाजार तकरीबन 50 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिफाइड होगा, हालांकि यह एक अनुमान है। उन्होनें कहा कि, कंपनी Chetak पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी कर रही है, जिसमें सब-सेग्मेंट को भी शामिल किया जाएगा। फिलहाल यह उद्योग बहुत बड़ा नहीं है और अभी सब-सेगमेंट बनाने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि, जब यह बड़ा हो जाएगा, तो लोगों की प्राथमिकताएं सार्थक रूप से अलग हो जाएंगी। ”
यह भी पढें: आ गई Tata Safari Electric, स्पॉट हुई आपकी फेवरेट SUV
इस रिपोर्ट के अनुसार Bajaj Auto तीन से चार सब-सेग्मेंट पर काम करने की योजना बना रहा है, जिसे आने वाले सालों में देखा जा सकता है। इन सभी सेग्मेंट भिन्न वाहन पेश किए जाएंगे। बाजार को कीमत, उम्र, जेंडर आदि के आधार पर विभाजित किया जा सकता है, और चेतक पोर्टफोलियो का विस्तार उसी के अनुसार होगा। शर्मा ने कहा कि, इस सेग्मेंट में या तो नया चेतक पेश किया जाएगा या फिर नया Pulsar Electric, जो कि बजाज ऑटो का ही हिस्सा होगा।
फिलहाल, शर्मा ने केवल बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक के लिए एक संकेत मात्र दिया है और अभी इस आने वाली बाइक से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन जिस तरह से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है उसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि बजाज ऑटो जल्द से जल्द पल्सर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी। अभी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी अन्य जानकारियों का आना बाकी है।
Published on:
21 Jun 2022 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
