15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Benling Believe: देश में लॉन्च हुई 120Km रेंज वाली ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, ब्रेकडाउन होने पर भी चलेगी 25 किलोमीटर

Benling Believe इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने स्मार्ट ब्रेक डाउन असिस्ट फंक्शन दिया है, जो ब्रेकडाउन की स्थिति में यूजर को स्कूटर को 25 किमी तक चलाने में मदद करता है।

2 min read
Google source verification
benling_believe_electric_scooter-amp.jpg

Benling Believe electric scooter

बेनलिंग इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Benling Believe को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजे इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 97,520 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शन में पेश की गई है, जिसमें - येलो, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, पर्पल, मैजिक ग्रे शामिल है। ये स्कूटर आगामी 25 अगस्त से कंपनी के शोरूम में उपलब्ध होगी, इसे 22 राज्यों और 160 शहरों में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।


बैटरी से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक प्रमुख विशेषता ये है कि इसमें स्मार्ट ब्रेक डाउन असिस्ट फंक्शन दिया गया है, जो ब्रेकडाउन की स्थिति में यूजर को स्कूटर को 25 किमी तक चलाने में मदद करता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्वैपेबल बैटरी पैक से लैस है, जो 3.2 किलोवाट वाटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर द्वारा संचालित है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चलेगी और इसकी टॉप-स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर का कुल वजन 248 किलोग्राम है।


एलएफपी बैटरी पैक के साथ माइक्रो चार्जर और ऑटो शटऑफ फीचर शामिल किया गया है, जो लगभग चार घंटे में स्कूटर की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करता है। इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें कीलेस स्टार्ट, मल्टीपल स्पीड मोड, एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल-ऐप कनेक्टिविटी, पार्क-असिस्ट फंक्शन, मोबाइल-चार्जिंग और रियल-टाइम ट्रैकिंग शामिल हैं।


'बिलीव' ई-स्कूटर में आगे और पीछे Disk ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि मॉडल एआरएआई/आईसीएटी प्रमाणित है। कंपनी के मुताबिक, कुछ ही महीनों में भारतीय बाजार में बिलीव की कुल 3000 यूनिट्स रोल आउट होने के लिए तैयार हैं, जबकि अन्य 9000 यूनिट्स नवंबर तक तैयार हो जाएंगी। बाजार में ये स्कूटर मुख्य रूप से Ola S1 मॉडल को टक्कर देगी।