
Bounce Infinity E1 electric scooter
पेट्रोल की उंची कीमतों ने तकरीबन हर किसी के माथे पर बल ला दिया है, यहां तक कम्यूटर बाइक्स से सफर करने वाले भी परेशान हैं। ऐसे में हर कोई एक किफायती दोपहिया वाहन की सवारी करना चाहता है, जो रोजाना कम खर्च में आपको बेहतर राइड का मजा दे। उपयोगिता के आधार पर स्कूटर्स को सबसे बेहतर साधन माना जाता है, जहां इसकी राइडिंग आसान है वहीं इसका लो-मेंटनेंस होना और इस पर जरूरी सामानों के लिए स्पेस भी मिलता है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest Electric Scooter) लेकर आए हैं, जो कि कम कीमत में बेहतर ड्राइविंग रेंज के लिए जाना जाता है। दिलचस्प बात ये है कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना बैटरी के लगभग आधी कीमत में भी खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान का चुनाव करना होगा, जिसके माध्यम से आप कंपनी के स्वैपिंग सेंटर्स से जरूरत के अनुसार बैटरी किराए पर भी ले सकते हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की। आकर्षक राउंड शेप रेट्रो लुक मगर एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 60,999 रुपये (एक्स-शोरूम, गुजरात) है। हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत बदल जाती है, जैसे कि बैटरी के साथ इस स्कूटर की कीमत दिल्ली और महाराष्ट्र में 70,499 रुपये तय की गई है वहीं राजस्थान में इस स्कूटर के लिए आपको 74,999 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों के लिए इसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
कैसा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर:
बाउंस इन्फिनिटी में कंपनी ने ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप के माध्यम से कनेक्ट कर ऑपरेट किया जा सकता है, जिससे आप जियो-फेंसिंग, व्हीकल थेफ़्ट डिटेक्शन, रिमोट ट्रैकिंग और बैटरी चार्ज स्थिति जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। अन्य फीचर्स में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सीट के नीचे एक उपयोगिता हुक के साथ 12-लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड, क्रॉल फंक्शन (पंचर के मामले में चलने की गति पर स्कूटर को क्रॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है), और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधा भी मिलती है।
पावर और परफॉर्मेंस:
Bounce Infinity E1 में कंपनी ने ब्रशलेस डीसी मोटर का इस्तेमाल किया है जो कि, 83Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर अधिकतम 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर दौड़ता है। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के बावजूद इसका पिक-अप भी काफी बेहतर है। ये स्कूटर महज 8 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। कंपनी ने इसमें 39Ah की क्षमता का रिमूवेबल लिथियम बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है, और इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी इस स्कूटर की बैटरी के साथ 45,000 किलोमीटर या 3 साल तक की वारंटी भी दे रही है।
महज 36,000 रुपये में भी खरीद सकते हैं स्कूटर:
बाउंस इन्फिनिटी ने हाल ही में बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के साथ 10 शहरों में 3,000 से अधिक स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के उद्देश्य से साझेदारी की थी। ये स्कूटर बिना बैटरी के साथ केवल स्कूटर के तौर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके लिए आपको स्कूटर की कीमत के तौर पर महज 36,099 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान सब्सक्रिप्शन के तौर पर आपको मासिक 849 रुपये खर्च करने होंगे वहीं हर बार बैटरी स्वैपिंग के लिए 35 रुपये का भुगतान करना होगा। इस स्वैपिंग प्रोग्राम के तहत कई अलग-अलग स्कीम हैं, जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
Published on:
08 Sept 2022 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
