
EV Charging
अगर आप भी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान हैं, और एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदनें का विचार बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब जून से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फ्री चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली मेंं रहने वाले लोगों के लिए 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपने ईवी को मुफ्त चार्ज करने का विकल्प होगा।
इस कंपनी ने शुरू की पहल
अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना और सार्वजनिक स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग को प्रोत्साहित करना है। बता दें, ईवी मालिकों के लिए दोपहर के समय मुफ्त चार्जिंग की यह पहल एक ईवी चार्जिंग स्टार्टअप ElectriVa द्वारा की जा रही है, जिसने पूरे शहर में करीब 40 चार्जिंग स्टेशन लगाने का जिम्मा संभाला है।
इन 40 जगह उठा सकते हैं ईवी मालिक लाभ
इस पहल से अवगत अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन, बीकाजी कामा प्लेस, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मयूर विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, साउथ कैंपस, नेल्सन सहित स्थानों पर रिंग रोड के साथ सक्रिय लगभग 35 चार्जिंग स्टेशनों पर मुफ्त चार्जिंग प्रदान की जाएगी। मंडेला रोड, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, साकेत, शालीमार बाग, प्रीत विहार आदि जगह पर यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
क्या है फ्री चार्जिंग के पीछे वजह?
बता दें, आम तौर पर, प्रति यूनिट चार्ज के लिए सुबह और शाम के समय ईवी चार्जिंग की दरें लगभग 10 रुपये रखी जाती हैं। इस विषय पर बात करते हुुए इलेक्ट्रिवा के संस्थापक सुमित धानुका ने बताया, कि “हम सभी कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल ईवी उपयोगकर्ताओं को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच मुफ्त में चार्जिंग प्रदान करेंगे। दोपहर के समय मुफ्त चार्जिंग प्रदान करके हम राष्ट्रीय राजधानी में ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना चाहते हैं।
Published on:
06 Apr 2022 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
