
Cheapest electric scooters
ज़माना अब इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है और अब आने वाले समय में इनकी संख्या काफी ज्याद होने वाली है। इस समय मार्केट में कम रेंज से लेकर ज्यादा रेंज तक के वाहन इस समय मार्केट में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं आपके बजट के हिसाब से भी इस समय EV मौजूद है। बात करें इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इस समय मार्केट में कई ऑप्शन देखें जा सकते हैं। अगर आपका बजट कम है और आप अपने लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, इसकी कीमत 28 हजार से शुरू होती है।
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67 रेटिंग के साथ एक स्वैपेबल 2 kWh 48V बैटरी के साथ आता है। इस बैटरी पैक को रियर-व्हील आधारित BLDC हब मोटर के साथ जोड़ा गया है। इस स्कूटर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं- ड्रैग, इको और पावर। पावर मोड में स्कूटर 65 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। बाउंस इनफिनिटी E1 एक बार चार्ज करने पर 85 km की दूरी तय करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45009 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। यह स्कूटर IP67 रेटिंग के साथ आता है। इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज होती है और साथ ही आप इसे स्वैप भी कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर में Disc Brake दिए गए हैं।
Avon E Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर
यह एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जोकि डेली यूज़ के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। कीमत की बात करें तो Avon E Lite की कीमत 28,000 रुपये से शुरू होती है। Avon E Lite स्कूटर में 232 W BLDC मोटर दी गई है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 50 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे फुल चार्ज में 4-8 घंटे का समय लगता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजट सेगमेंट में Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 31,880 रुपये से शुरू होती है। इस स्कूटर की में 250 W की मोटर दी गई है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज देता है। बैटरी कैपेसिटी 48 V/ 26 Ah है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह महज 6-7 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।
Published on:
21 Jul 2022 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
