28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV: कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए होगी बेस्ट, जानिए

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV: यहां हम आपको इन दोनों कारों के फीचर्स से लेकर रेंज तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि इनमें से कौन सी कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।

3 min read
Google source verification
citroen_vs_tiago.jpg

भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में काफी नए-नए मॉडल आ चुके हैं और कई आने अभी बाकी हैं। Citroen ने अभी हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 से पर्दा उठाया था, लेकिन इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया। लेकिन जल्द ही कंपनी इस कार की कीमत का भी खुलासा कर देगी। भारत में इसका सीधा मुकाबला Tata Tiago EV से होगा। क्योंकि ये दोनों ही मॉडल हैचबैक कार सेगमेंट में आती हैं। इतना ही नहीं इन दोनों के पावरट्रेन काफी हद तक समान हैं। यहां हम आपको इन दोनों कारों के फीचर्स से लेकर रेंज तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि इनमें से कौन सी कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV: रेंज

सबसे पहले बात करते हैं Citroen eC3 के बारे में तो इसमें 29.2 kWh बैटरी पैक मिलता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 320 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक की रेंज दे सकती है। इसके बैटरी पैक को DC फास्ट चार्जर के साथ 57 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। यह मॉडल 57PS की पावर और 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह Electric Car मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 107kmph की है।


बात करें तो Tata Tiago EV की तो इसमें 19.2 kWh/24 kWh के दो बैटरी पैक दिए गये हैं जोकि 61/75PS की पावर और 110/114Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। Tiago EV एक बार फुल चार्ज करने पर 250/315 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक की रेंज दे सकती है। इसके बैटरी पैक को DC फास्ट चार्जर के साथ 57 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 5.7 सेकंड में यह कार 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 120kmph की है।

यहां पर Citroen eC3 में आपको थोड़ा बड़ा बैटरी पैक मिलता है जिसके चलते हैं यह कार Tiago EV की तुलना में अधिक ड्राइव रेंज ऑफर करती है। ये दोनों ही कारें फ्रंट-वील-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं, लेकिन Tiago EV में अधिक पावरफुल इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन मिलता है।

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV: डायमेंशन

Citroen eC3 की लंबाई 3981mm, चौड़ाई 1733mm, ऊंचाई 1536mm और वीलबेस 2540mm है। इसके अलावा कार में 15-इंच के व्हील्स मिलते हैं। सामान रखने के लिए इसमें 240 लीटर का Boot स्पेस मिलता है। वहीं Tata Tiago EV की लंबाई 3769, चौड़ाई 1677mm, ऊंचाई 1604mm और वीलबेस 2400mm है। इस कार में 14-इंच के व्हील्स मिलते हैं। सामान रखने के लिए इसमें 240 लीटर का Boot स्पेस मिलता है। साइज़ और स्पेस के मामले में यहां पर Citroen eC3 मौजूद Tiago EV के मुकाबले बड़ी है।

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV: फीचर्स

बात करें इन दोनों कारों के फीचर्स के बारे में तो इनमें आपको कुछ फीचर्स लगभग एक जैसे मिलेंगे, Tiago EV में आपको LED DRLs, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ Apple Carplay और Android Auto की खूबियां, 4-स्पीकर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, टिल्ट स्टीयरिंग, डुअल-एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा है।

जबकि आगामी Citroen eC3 में 10.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ Apple Carplay और Android Auto की खूबियां, रेन-सेंसिंग वाइपर, लेदर से कवर्ड स्टीयरिंग वील, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4-ट्वीटर, पावर-एडजस्टेबल ORVM ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, लेदर सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, , क्रूज कंट्रोल, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल-एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा है।

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV: कीमत

Citroen eC3 की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। जबकि Citroen eC3 की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नही नही मिली है । लेकिन माना जा रहा है कि इसे 9 लाख के भीतर लॉन्च किया जा सकता है ।