
MG Comet EV: देश में इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन अब कई हो गये हैं, लेकिन बजट सेगमेंट में अभी भी इनकी संख्या कम है। लेकिन धीरे-धीरे ब्रांड्स का फोकस किफायती EVs है । MG ने जेडएस ईवी को साल 2020 में लॉन्च किया था उसके बाद दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में नई कॉमेट को इसी साल पेश किया गया है जोकि यूथ को टारगेट करती है और डेली यूज़ के लिए तो बेस्ट ऑप्शन है। एमजी कॉमेट की कीमत पेस वेरिएंट के लिए 7.98 लाख रुपये से लेकर 9. 98 रुपये तक जाती है । यह कीमत introductory है पहले 5000 बुकिंग्स के लिए । यह एक बेहद प्यारी सिटी कार है जोकि डेली यूज़ के लिए परफेक्ट है। हैवी ट्रैफिक में इसे ड्राइव करना बेहद सुविधाजनक है ।
पिछले महीने MG ने Comet की 1184 यूनिट्स की बिक्री की है जिससे यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है, जबकि पहले नंबर हेक्टर रही है जिसकी पिछले महीने 2,170 यूनिट्स की बिक्री हुई थी । 891 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर Astor रही और ZS EV की 617 यूनिट्स बिकी जिससे यह चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। इसके अलावा Gloster की 263 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह पांचवे नंबर पर रही हैं। जून महीने में MG ने कुल 5125 यूनिट्स की बिक्री की है ।
MG Comet की कीमत और वेरिएंट
वारंटी और Buyback प्लान:
नई MG Comet इलेक्ट्रिक कार पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है, साथ ही 3 लेबर फ्री सर्विस, और 8 साल की बैटरी पर वारंटी भी मिल रही है, इतना ही नहीं अगर आप इस कार को 3 साल इस्तेमाल करके वापस कंपनी को देते हैं तो इसका कुल 60% अमाउंट आपको Buyback प्लान के तहत भी मिलेगा, लेकिन उसमें कुछ कंपनी की कंडीशन भी रहेंगी।
सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज:
नई MG Comet में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें लगी बैटरी फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।
Updated on:
19 Jul 2023 09:59 am
Published on:
18 Jul 2023 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
