14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corrit EV: देश में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक बाइक्स की ये नई रेंज, मिलते हैं SUV स्टाइल वाले चौड़े टायर

Hover 2.0 में कंपनी ने चौड़े टायर का इस्तेमाल किया है, जो कि 18 इंच का है। ऐसे चौड़े टायर आपको बड़े चारपहिया वाहनों में ही देखने को मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

2 min read
Google source verification
corrit_electric_hover_bike-amp.jpg

Corrit Electric Launches Hover 2.0 And Hover 2.0 plus

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में आज एक और प्लेयर की एंट्री हुई है। कोरिट इलेक्ट्रिक स्टार्टअप ने आज घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स की नई रेंज लॉन्च की है। जिसमें हॉवर 2.0 और हॉवर 2.0 प्लस शामिल हैं, इनकी कीमत क्रमश: 79,999 रुपये और 89,999 रुपये तय की गई है। कंपनी ने इन बाइक्स के लॉन्च के साथ ही अपना पहला ऑफलाइन स्टोर भी शुरू किया है जो कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल में स्थित है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में भी अपना एक डिस्ट्रीब्यूटरशिप स्टार्ट किया है।


इन बाइक्स में कंपनी ने ख़ास चौड़े टायर दिए हैं, जो कि इसके लुक को पारंपरिक वाहनों के मुकाबले बिल्कुल अलग बनाते हैं। संभवत: ये देश की पहली फैट टायर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। हॉवर 2.0 में 1.5 kWh की बैटरी लगी है, जबकि होवर 2.0+ में 1.8KWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। दोनों बाइक्स की टॉप स्पीड 25kmph है और ये 0 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। जहां होवर 2.0 में फुल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज देता है, वहीं होवर 2.0+ में फुल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।


कंपनी ने इन बाइक्स को 4 रंग विकल्पों में पेश किया है, जिसमें रेड, येलो, ब्लैक और व्हाइट शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इन बाइक्स नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉम्बिनेशन स्विच और एक बेहतर लॉक सिस्टम से लैस किया गया है। दोनों बाइक्स में कस्टम बाइक कवर्स और मोबाइल होल्उर दिए गए हैं, हालांकि होवर 2.0+ के साथ आता है जबकि होवर 2.0 के लिए इसे बातौर एक्सेसरीज दिया जा रहा है। कंपनी इनका निर्माण ग्रेटर नोएडा में कॉरिट इलेक्ट्रिक के कारखाने में कर रही है।


कॉरिट इलेक्ट्रिक के संस्थापक और निदेशक मयूर मिश्रा ने कहा, “ग्रेटर नोएडा में पहला ऑफलाइन स्टोर हमारे लिए सिर्फ शुरुआत है। अगले 3 महीनों में, हम दिल्ली एनसीआर में 3 स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं। हम मार्च 2023 तक 50 ऑफलाइन डीलरशिप के साथ देश भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।” बता दें कि, कंपनी ने अभी हाल ही में अपने सफर की शुरुआत की है और साल 2020 से इलेक्ट्रिक वाहनों की निर्माण और बिक्री की जा रही है।