26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना Driving License के चला सकते हैं ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 50 हजार रुपये से भी कम है कीमत

अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आएं हैं, ऐसे ही कुछ स्कूटर्स की डिटेल, जिन्हें चलाने के लिए ना तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है, और ना ही रजिस्ट्रेशन की।  

2 min read
Google source verification
cryon_envy_electric_scooter-amp.jpg

Cryon Envy Scooter

Electric Scooter Without Driving License : क्या आप मोटरसाइकिल चलाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत में आज ऐसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिन्हें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाया जा सकता है। बेशक, इन स्कूटरों में हाई-पावर मोटर या पीक स्पीड नहीं होती है, लेकिन आम जिंदगी में इनका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आएं हैं, ऐसे ही कुछ स्कूटर्स की डिटेल, जिन्हें चलाने के लिए ना तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है, और ना ही रजिस्ट्रेशन की।

Cryon ENVy Electric Scooter


इस सूची का सबसे पहला स्कूटर है हाल ही में लॉन्च किया गया Cryon Envy। इस स्कूटर की टॉप स्पीड महज 25 किमी प्रति घंटे आंकी गई है। इसके लिए किसी राइडर के पास ड्राइविंग लाइसेंस या यहां तक कि वाहन को पंजीकृत करने की आवश्यकता नहीं होती है। Envy में 250-वाट बीएलडीसी मोटर का प्रयोग किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 160 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत 53,000 से 64,000 रुपये के बीच तय की गई है।

Gemopai Miso Electric Scooter


भारत में जेमोपाई मिसो इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 44,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल 48-वोल्ट 1kW लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, हालांकि यह आकार में काफी छोटा है, और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे की है, और यह एक बार चार्ज करने पर 60 से 75किमी तक की रेंज देता है।

ये भी पढ़ें : केरल के बिजनेसमैन ने खरीदा 100 करोड़ रुपये का लग्जरी एयरबस हेलिकाॅप्टर, खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग



Hero Electric Flash E2


हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश E2 भारत के सबसे किफायती लिथियम-आयन बैटरी-पैक इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इसमें 250-वाट की हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48-वोल्ट 28Ah लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड करीब 25 किमी प्रति घंटा है, और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे लेता है। रेंज की बात करें तो यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता हैं।