25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electric स्कूटर और बाइक खरीदने वालों को लगेगा झटका! इस वजह से बढ़ जाएंगे वाहनों के दाम

Electric Scooters और Bike की डिमांड बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। लेकिन रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते ऑटो सेक्टर भी प्रभावित हुआ है। व्यापार में प्रतिबंधों के कारण बैटरी सेल बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की कीमतें बढ़ गई हैं, जिसके कारण चीन, कोरिया और ताइवान जैसे सभी प्रमुख सेल बनाने वाले देशों में सेल की कीमतों में वृद्धि हुई है।

2 min read
Google source verification
hero_motocorp_electric_scooter-amp.jpg

Electric Scooter

पेट्रोल की कीमतों में जहां आग लगी हुई है वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। ज्यादार ग्राहक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन लेकिन ताजा खबरों की माने तो Electric टू-व्हीलर्स के ग्राहकों को निकट भविष्य में तगड़ा झटका लगने वाला है। इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता यूक्रेन संकट के कारण आपूर्ति में व्यवधान के बीच आयातित बैटरी (Imported Battery) सेल की उच्च लागत की भरपाई के लिए वाहनों की कीमतें बढ़ा सकते हैं।

लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक काउंटरपॉइंट रिसर्च इंडिया में IoT और ऑटोमोटिव के वरिष्ठ शोध विश्लेषक सौमेन मंडल ने कहा कि वर्तमान में EV बैटरी में सेल की लागत लगभग 130 डॉलर प्रतिकिलोवाट kWh या इससे अधिक है, यह एक ऐसा आंकड़ा है जो आगे चलकर बढ़ सकता है। मौजूदा समय में बाजार में उपलब्ध स्कूटरों की बात करें तो Ola और Ather के वाहनों में 2 किलोवाट से ज्यादा क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता, एथर एनर्जी ने पहले ही जनवरी में अपने 450X स्कूटर की कीमतों में 3% से थोड़ा अधिक या लगभग 5,500 रुपये की वृद्धि की है। कंपनी ने उस समय बढ़ती इनपुट लागत का हवाला दिया था। वहीं ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने 17 मार्च को घोषणा की कि कंपनी के एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में अगले महीने बढ़ोतरी की जाएगी। ओला एस1 प्रो की फिलहाल कीमत 1,29,999 रुपये है। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि स्कूटर की नई कीमत क्या होगी जब यह अगले महीने फिर से बिक्री पर जाएगी।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, ग्रेटर नोएडा बेस्ड बैटरी निर्माता कंपनी Lohum के रजत वर्मा का कहना है कि, "वैश्विक संघर्षों और व्यापार में प्रतिबंधों के कारण बैटरी सेल बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की कीमतें बढ़ गई हैं, जिसके कारण चीन, कोरिया और ताइवान जैसे सभी प्रमुख सेल बनाने वाले देशों में सेल की कीमतों में वृद्धि हुई है। पिछले दो महीनों में, सेल की कीमतों में लगभग 30% की वृद्धि हुई है, और इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है, क्योंकि हमारे यहां इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में इम्पोर्टेड बैटरी का ही इस्तेमाल किया जाता है।

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज द्वारा इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट पर मार्च 2022 की इंडस्ट्री रिपोर्ट में कहा गया है कि, Hero Electric 32% बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्केट की लीडर है, इसके बाद ओकिनावा 21% की साझेदारी रखती है। इस रिपोर्ट में यूक्रेन-रूस संघर्ष के कारण बढ़ते कंपोनेंट लागतों का जिक्र किया गया है, विशेषकर निकल की कीमतों ज्यादा उछाल देखने को मिला है।