Electron Pro:
सबसे पहले हम बेस मॉडल की बात करते हैं, कंपनी ने इसमें 7.0Kw की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में 2.7KwH की क्षमता का सिंगल लिथियम-आईऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि हीट-प्रोटेक्टेड है। इसमें फेज चेंज कूलिंग मैनेजमेंट तकनीक भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, और ये कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। इसकी कीमत 1,19,980 रुपये तय की गई है।
अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के विपरीत, इलेक्ट्रॉन प्रो को भारी बोझ उठाने के लिए बनाया गया है, जिसमें एक रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे आपके घर या कार्यालय में सुरक्षित रूप से चार्ज किया जा सकता है। आपको सबसे आसान राइड देने के लिए इसमें बेस्ट इन क्लास शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है। साथ ही यह स्कूटर की पूरी बॉडी और उसके अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षित पैनल से तैयार किया गया है।
Electron PRO-X:
ये इस स्कूटर का दूसरा वेरिएंट है, जिसमें प्रो मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर पावर और ड्राइविंग रेंज मिलता है। इसमें 8.5kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो कि, 5.4kW की क्षमता के डुअल बैटरी पैक से लैस है। कमबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस स्कूटर मे भी रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं और चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी कीमत 1,59,997 रुपये तय की गई है।
Electron Pro-Max:
ये इसका तीसरा और सबसे दमदार वेरिएंट है। कंपनी ने इसमें 9.6kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर 5.4kW की क्षमता के डुअल बैटरी पैक से लैस है। ये बैटरी पैक स्कूटर को तकरीबन 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें एंटी स्कीड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसका ख़ास फीचर है। इसकी कीमत 1,79,990 रुपये तय की गई है।
इन तीनों स्कूटरों का लुक और डिज़ाइन एक जैसा ही है, केवल इनके मैकेनिज्म और बैटरी पैक में बदलाव किया गया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि कंपनी ने इसे ख़ास फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है, जैसा कि आपको साइंस फिक्शन फिल्मों में देखने को मिलता है। स्कूटर के सीट के नीचे अंडर स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसमें आप फुल साइज हेलमेट रख सकते हैं। इन स्कूटरों को आप अपने घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
स्कूटर पसंद न आने पर पैसे वापस:
कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि, यदि आप स्कूटर बुक करते हैं और समय पर डिलीवरी होने के बाद स्कूटर से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है तो इस दशा में भी आपको पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए समय सीमा निर्धारित है। आप डिलीवरी के बाद फर्स्ट टेस्ट ड्राइव (सीमित परीक्षण समय) करते समय पूर्ण 100% कैशबैक की डिमांड कर सकते हैं।
इसके अलावा आपके पास अपनी जिम्मेदारी पर स्वयं ही स्कूटर का टेस्ट ड्राइव करने के लिए 2 दिन की अवधि होगी। यदि आप संतुष्ट नहीं हैं तो आपको 95% कैशबैक मिलेगा, लेकिन इसके लिए स्कूटर किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिएं और इसके किसी भी पार्ट से छेड़छाड़ न की गई हो।