
Electron Pro Max Electric Scooter
इंडियन मार्केट में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों को दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ मुखर होने पर मजबूर कर दिया है। ग्राहकों को इसी रूचि को देखते हुए जहां दिग्गज वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को लॉन्च करने में लगे हैं वहीं स्टार्टअप भी इस मामले में काफी आगे नज़र आ रहे हैं। ऐसा ही हैदाराबाद बेस्ड एक स्टार्टअप Electron ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक सीरीज पेश की है।
दिलचस्प बात ये है कि, तीन अलग-अलग वेरिएंट इलेक्ट्रॉन प्रो, इलेक्ट्रॉन एक्स और इलेक्ट्रॉन प्रो-मैक्स के नाम से आने वाले ये स्कूटर्स पावरट्रेन और बैटरी पैक के मामले में एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न हैं। यानी कि इन तीनों स्कूटरों में अलग-अलग ड्राइविंग रेंज और स्पीड मिलती है। इस स्कूटर को आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन तीनों स्कूटरों के बारे में-
Electron Pro:
सबसे पहले हम बेस मॉडल की बात करते हैं, कंपनी ने इसमें 7.0Kw की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में 2.7KwH की क्षमता का सिंगल लिथियम-आईऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि हीट-प्रोटेक्टेड है। इसमें फेज चेंज कूलिंग मैनेजमेंट तकनीक भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, और ये कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। इसकी कीमत 1,19,980 रुपये तय की गई है।
अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के विपरीत, इलेक्ट्रॉन प्रो को भारी बोझ उठाने के लिए बनाया गया है, जिसमें एक रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे आपके घर या कार्यालय में सुरक्षित रूप से चार्ज किया जा सकता है। आपको सबसे आसान राइड देने के लिए इसमें बेस्ट इन क्लास शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है। साथ ही यह स्कूटर की पूरी बॉडी और उसके अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षित पैनल से तैयार किया गया है।
टॉप स्पीड: 90Kmph
पिकअप: 3.5 सेकेंड में 0 से 40Kmph
पिक पावर: 7kW
बैटरी रेंज: 100 किलोमीटर
Electron PRO-X:
ये इस स्कूटर का दूसरा वेरिएंट है, जिसमें प्रो मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर पावर और ड्राइविंग रेंज मिलता है। इसमें 8.5kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो कि, 5.4kW की क्षमता के डुअल बैटरी पैक से लैस है। कमबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस स्कूटर मे भी रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं और चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी कीमत 1,59,997 रुपये तय की गई है।
टॉप स्पीड: 100+Kmph
पिकअप: 3.0 सेकेंड में 0 से 40Kmph
पीक पावर: 8.5kW
बैटरी रेंज: 200 किलोमीटर
Electron Pro-Max:
ये इसका तीसरा और सबसे दमदार वेरिएंट है। कंपनी ने इसमें 9.6kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर 5.4kW की क्षमता के डुअल बैटरी पैक से लैस है। ये बैटरी पैक स्कूटर को तकरीबन 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें एंटी स्कीड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसका ख़ास फीचर है। इसकी कीमत 1,79,990 रुपये तय की गई है।
टॉप स्पीड: 100+Kmph
पिकअप: 2.5 सेकेंड में 0 से 40Kmph
पीक पावर: 9.6kW
बैटरी रेंज: 200 किलोमीटर
इन तीनों स्कूटरों का लुक और डिज़ाइन एक जैसा ही है, केवल इनके मैकेनिज्म और बैटरी पैक में बदलाव किया गया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि कंपनी ने इसे ख़ास फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है, जैसा कि आपको साइंस फिक्शन फिल्मों में देखने को मिलता है। स्कूटर के सीट के नीचे अंडर स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसमें आप फुल साइज हेलमेट रख सकते हैं। इन स्कूटरों को आप अपने घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
स्कूटर के बुकिंग को लेकर क्या है पॉलिसी:
Electron के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप इन तीनों स्कूटरों को महज 499 रुपये के बुकिंग अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि, बुकिंग में भारी वृद्धि के कारण हम जल्द से जल्द छह महीने में डिलीवरी करेंगे। ग्राहक के पास किसी भी समय अपनी बुकिंग रद्द करने और वापस करने का अधिकार है, (कोई प्रश्न नहीं पूछा जाएगा)। यदि कंपनी समय पर डिलीवरी करने में विफल रहते हैं तो हम आपकी बुकिंग राशि का 100% वापस कर देगी। इलेक्ट्रॉन इलेक्ट्रिक मोटर्स के पास बुकिंग रद्द करने और पैसे वापस करने का अधिकार सुरक्षित है।
इलेक्ट्रॉन इलेक्ट्रिक मोटर्स एक महीने की अवधि के भीतर (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किए जाने के समय से) सभी बुकिंग का विश्लेषण करेगा और सूचित करेगा कि बुकिंग की पुष्टि हुई है या प्रतीक्षा सूची में है। यदि आप बुकिंग अमाउंट और प्रतीक्षा अवधि से असंतुष्ट हैं, तो आप किसी भी समय बुकिंग रद्द कर सकते हैं और कंपनी 100% बुकिंग अमाउंट को वापस कर देगी। बुकिंग के बाद आपको 60 दिनों के भीतर पूरी कीमत चुकाने के लिए कहा जाएगा। यदि आप 60 दिनों के भीतर भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो हम आपका बुकिंग अमाउंट वापस कर दिया जाएगा।
स्कूटर पसंद न आने पर पैसे वापस:
कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि, यदि आप स्कूटर बुक करते हैं और समय पर डिलीवरी होने के बाद स्कूटर से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है तो इस दशा में भी आपको पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए समय सीमा निर्धारित है। आप डिलीवरी के बाद फर्स्ट टेस्ट ड्राइव (सीमित परीक्षण समय) करते समय पूर्ण 100% कैशबैक की डिमांड कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास अपनी जिम्मेदारी पर स्वयं ही स्कूटर का टेस्ट ड्राइव करने के लिए 2 दिन की अवधि होगी। यदि आप संतुष्ट नहीं हैं तो आपको 95% कैशबैक मिलेगा, लेकिन इसके लिए स्कूटर किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिएं और इसके किसी भी पार्ट से छेड़छाड़ न की गई हो।
Updated on:
30 Mar 2022 07:01 pm
Published on:
30 Mar 2022 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
