17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

110km की रेंज के साथ नया Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स कर देंगे दीवाना

Eblue Fe Electric Scooter: नया Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती मॉडल है। इसमें 2.52 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी पैक है। कंपनी का दावा कि सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज देता है।

less than 1 minute read
Google source verification
godawari_eblue_fe_electric_scooter.jpg

Godawari Eblue Fe Electric

Eblu Feo electric scooter: भारत में आये दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की लगातार एंट्री हो रही है। ऐसे में Godawari Electric Motors ने अपना नया इलेक्ट्रिक Eblue Feo को लॉन्च किया है। इस स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये रखी है। यह इंट्रोडक्टरी प्राइज है, बाद में इसकी कीमत में इजाफा किया जा सकता है। इस स्कूटर को रायपुर के फैक्ट्री में बनाया जाएगा। इस स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसे पूरी फैमिली इस्तेमाल कर सके। कंपनी नए इलेक्ट्रिक Eblue Feo स्कूटर की डिलीवरी 23 अगस्त से शुरू होगी, इसकी बुकिंग्स 15 अगस्त से ही शुरू हो चुकी थी। कंपनी का कहना है ये काफी कंफर्टेबल स्कूटर है और डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।


110 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

नया Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती मॉडल है। इसमें 2.52 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी पैक है। कंपनी का दावा कि सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 kmph है। इसमें इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर जैसे तीन राइड मोड मिलता है। कंपनी ई-स्कूटर के साथ 60 V क्षमता का होम चार्जर दे रही है जो 5 घंटे 25 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। यह स्कूटर 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।


फीचर्स भी हैं खास

इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। इसमें , 7.4-इंच डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी एसओसी इंडिकेटर, बैटरी अलर्ट, हेलमेट इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट शामिल हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में साइड स्टैंड सेंसर इंडिकेटर, नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सर्विस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं यह स्कूटर 12 इंच के इंटरचेंजेबल ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है ।