
Hero Splendor Electric: इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेज हो रही है। ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में ज्यादा मॉडल आ रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि Hero MotoCorp अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Splendor का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आ रही है। वैसे अभी हल ही में कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida के तहत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकती है।
हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बाइक के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन बाजार में कुछ कंपनियां हैं जो कि इस बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट जरूर पेश कर रही हैं।
वहीं आर्टिस्ट विनय राज ने हाल ही में Hero Splendor इलेक्ट्रिक का एक डिजिटल इमैजिंग इमेज तैयार किया है, जो कि देखने में एकदम प्रोडक्शन रेडी मॉडल जैसा है। इसका लुक और डिज़ाइन रेगुलर मॉडल पर ही बेस्ड है लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जैसे कि फ़्यूल टैंक के नीचे बैटरी पैक के लिए जगह दी गई है। इसके अलावा डुअल-क्रैडल चेचिस को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए मॉडिफाई किया गया है।
मोटर कंट्रोलर को साइड बॉक्स में रखा गया है, इसके ठीक नीचे मोटर लगा है, एक कवर बेल्ट ड्राइव के माध्यम से पीछे के पहिये से जुड़ा है। मोटरसाइकिल को ईवी-विशिष्ट ब्रांडिंग मिलती है, साथ ही हेडलैंप काउल, टेल पैनल और व्हील रिम्स पर नीले रंग की हाइलाइट्स मिलती हैं, जो कि इसे इलेक्ट्रिक वाहन का फील देते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कुल चार वेरिएंट्स में पेश करने की कल्पना की गई है, जिसमें स्टैंडर्ड, यूटिलिटी+, रेंज+ और रेंज मैक्स शामिल है।
बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:
इस तस्वीर में इमेजिन किया गया है कि, स्टैंडर्ड मॉडल में 4 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा जो कि 120 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगा। Utility+ वेरिंएट का ड्राइविंग रेंज स्टैंडर्ड मॉडल जितना ही है लेकिन इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस मिलता है। Range+ वेरिंएट में 6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 180 किलोमीटर तक का रेंज देगा। इसके अलावा मैक्स वेरिएंट में सबसे बड़ा 8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इमेजिन किया गया है जो कि 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा। एक बार फिर हम आपको बता दे कि यह एक rumor बेस्ड जानकारी है, और पत्रिका ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं करता।
IMAGE CREDIT: Vinay Raj Somashekar/ Linkedin
Published on:
17 Nov 2022 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
