26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में मार्केट में धूम मचाने के लिए आ रहे हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, Hero और TVS जैसी बड़ी कंपनियां करेंगी लॉन्च

Upcoming Electric Scooters In India: नए साल में देश में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च होने वाले हैं। इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं।

3 min read
Google source verification
ola-electric-scooters.jpg

Upcoming Electric Scooters In India

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमतों ने जहां लोगों का पेट्रोल-डीज़ल वाहनों के प्रति इंट्रेस्ट कम हुआ है, तो इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेज़ी से बड़ी है। खास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की, क्योंकि बजट फ्रेंडली होने के साथ ही ये सुविधाजनक भी होते हैं। साथ ही इनके रखरखाव में खर्च भी कम आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए देश-विदेश की बड़ी कंपनियां जैसे हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), टीवीएस (TVS), बजाज (Bajaj) और सुज़ुकी (Suzuki) नए साल में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लॉन्च के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।


आइए नज़र डालते है अगले साल देश में लॉन्च होने वाले बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर।

Hero Electric Scooter


हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले ही महीने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले साल मार्च तक कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दस्तक देगा। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर में Gogoro बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग होगी और भी शानदार, कंपनी ने जोड़ा यह खास फीचर

Suzuki Burgman Electric Scooter


सुजुकी अपने पहले लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है और इसके लॉन्च की तैयारी रही है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के लोकप्रिय Burgman Maxi स्कूटर पर आधारित होगा। ब्लू कलर के इस स्कूटर को वाइट टच के साथ पेश किया जाएगा, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले साल के मिड तक लॉन्च होने की संभावना है।

New TVS Electric Scooter


टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के लिए एक बड़ी योजना है। इसके तहत कंपनी आने वाले सालों में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अपने लाइनअप में जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी एक इंटीग्रेटेड व्हीकल प्लेटफार्म पर काम कर रही है और एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम शुरू कर चुकी है। यह TVS Creon कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा और इसके अगले साल के दूसरे हाफ में लॉन्च होने की संभावना है।

यह भी पढ़े - 10 रुपये में होगा 100Km तक का सफर! देश के सबसे किफायती और ज़्यादा राइडिंग रेंंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

New Bajaj Electric Scooter


बजाज भी पिछले कुछ समय से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के मौजूदा Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का किफायती वर्ज़न हो सकता है। इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम हो सकती है और कंपनी अगले साल के दूसरे हाफ में इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती हैं। इसमें चेतक की पावरट्रेन देखने को मिल सकती है।