13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero Vida V1 Plus Vs TVS iQube S: कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है वैल्यू फॉर मनी, जानिये

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए ब्रांड Vida के तहत एक नया स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को बाजार में उतारा है। यह स्कूटर डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी एडवांस्ड माना जा रहा है । अब ऐसे में इसका सीधा मुकाबला TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर से हैं ।

2 min read
Google source verification
vida_vs_tvs.jpg


देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग अब तेज हो रही है, नए-नए मॉडल के आने से अब ग्राहकों के पास भी कई ऑप्शन आ गये हैं। अब आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर चुन सकते हैं । अभी हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए ब्रांड Vida के तहत एक नया स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को बाजार में उतारा है । यह स्कूटर डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी एडवांस्ड माना जा रहा है । अब ऐसे में इसका सीधा मुकाबला TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर से हैं । यानी अब मुकाबला इन दोनों में ही है, यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों में से कौन सा स्कूटर वैल्यू फॉर मनी है।


कीमत

दिल्ली में Vida V1 PLUS की कीमत Subsidy और Portable charger के बाद 1.28 लाख रुपये है जबकि TVS iQube S की कीमत Subsidy के 1.04 लाख रुपये है।

रेंज और बैटरी

रेंज की बात करें तो Vida V1 Plus फुल चार्ज में 143 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है। जबकि TVS iQube S फुल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 78kmpl है।

बैटरी पैक

Hero Vida V 1 Plus में 3.4kWh में लीथियम आयन बैटरी लगी है और इस बैटरी को आप आसानी से निकाल कर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं और यह सुविधा काफी बढ़िया है। इसके अलावा TVS iQube S में 3.4 kwh लीथियम आयन बैटरी लगी है लेकिन आप इसे निकाल नहीं सकते ऐसे में चार्ज करने में आपको थोड़ी दिक्कत तो जरूर हो सकती है।


फीचर्स

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। Vida V1 Plus में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है और TVS iQube S में 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन लगा मिल जाता है। Vida V1 Plus में चार्जिंग कनेक्टर,रिमूवल बैटरी पैक, क्रूज कंट्रोल, टेक कंट्रोल, चार्जिंग स्टेशन,स्कूटर हेल्थ मॉनिटर के साथ अनगिनत फीचर्स मिल जाते हैं। जबकि TVS iQube S में कीलेस अनलॉकिंग, एलेक्सा इंटीग्रेशन, प्ले पाउज म्यूजिक, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। दोनों ही स्कूटर्स काफी बेहतर हैं लेकिन Vida V1 Plus में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिनकी वजह से यह स्कूटर वैल्यू फॉर मनी साबित होता है ।