24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की सड़क पर दौड़ेगा Hindustan Motors का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब कर सकेंगे सवारी

Hindustan Motors पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकता है, जो कि एंबेसडर (Ambassador) की विरासत को भुनाने के लिए रेट्रो डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारी जाएगी।

2 min read
Google source verification
electric_scooter.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: Hindustan Motors to launch electric Scooter

देश को अपनी मशहूर कार Ambassador की सैर कराने वाली प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) एक बार फिर से वापसी की तैयारी कर रही है। लेकिन इस बार कंपनी न केवल चारपहिया वाहन नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगी, बाद में वो चारपहिया वाहन को भी बाजार में उतारने पर विचार कर रही है।


पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदुस्तान मोटर्स (HM) को अगले साल तक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माण के लिए एक यूरोपीय भागीदार के साथ एक नया संयुक्त उद्यम स्थापित करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह बाद की तारीख में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन बनाने पर विचार कर सकती है। दोनों कंपनियां इस ज्वाइंट वेंचर के आर्थिक पहलूओं पर इस महीने जांच करेंगी, इसके बाद ही निवेश की संरचना (निर्णय की जाएगी) और नई कंपनी का गठन होगा, और यह 15 फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढें: आ गई Tata Safari Electric, स्पॉट हुई आपकी फेवरेट SUV

हिंदुस्तान मोटर्स के निदेशन उत्तम बोस ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया कि, नई इकाई के गठन के बाद, परियोजना के पायलट रन को शुरू करने के लिए दो और तिमाहियों की आवश्यकता होगी, यह कहते हुए कि अंतिम प्रोडक्ट अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी अपने वाहनों का निर्माण उत्तरपारा प्लांट में करेगी, ये प्लांट कोलकाता शहर से लगभग 20 किमी दूर है। 90 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला ये देश का पहला और जापान की टोयोटा के बाद एशिया की दूसरी सबसे पुरानी कार फैक्ट्री है।


बता दें कि, हिंदुस्तान मोटर्स ने साल 1954 से वाहनों का निर्माण शुरू किया था जो कि साल 2014 तक बदस्तूर जारी रहा। लेकिन नए इमिशन नॉर्म्स के चलते कंपनी को अपनी मशहूर कार Ambassador का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था। समय के साथ बाजार में कई नए मॉडल औेर ब्रांड्स ने कब्जा कर लिया जिसके चलते एम्बेस्डर की डिमांड कम होती गई और आखिरकार इस कार लीजेंड का सफर खत्म हुआ। लेकिन एक बार फिर से कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करने के तैयार है।

देश करेगा हिंदुस्तानी Electric Scooter की सवारी:

हालांकि अभी सबकुछ शुरूआती दौर में है, ऐसे में ने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल एक और ठोस घोषणा होने की उम्मीद है, और इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन-कॉन्सेप्ट मॉडल को आगामी 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हिंदुस्तान मोटर्स की ये वापसी बिल्कुल नए अंदाज में होगी, पहले कंपनी दोपहियों पर आगे बढ़ेगी फिर चारपहिया इलेक्ट्रिक कार के सहारे बाजार में रफ़्तार पकड़ने की तैयारी है।