
Electric Scooter
भारत ही नहीं, दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पॉपुलैरिटी और डिमांड पिछले कुछ साल में तेज़ी से बढ़ी है। पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतें भी देश में लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बढ़े इंट्रेस्ट की वजह है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पसंद किए जाते हैं। इसकी वजह है इनकी अपेक्षाकृत कम कीमत होना। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में भी बैट्री का इस्तेमाल होता है, जिसे चार्ज किया जाता है। पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बैट्री को चार्ज करते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं होंगे परेशान
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैट्री चार्ज करते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे बाद में परेशानी नहीं होती। आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर।
1. ओवरचार्ज न करें
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को कभी भी ओवरचार्ज नहीं करना चाहिए। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को कभी भी 85% से ज़्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए। ओवरचार्ज करने से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है और इसके जल्द खराब होने या आग लगने की रिस्क भी रहती है।
यह भी पढ़ें- Hyundai i20 के डीज़ल वैरिएंट्स हुए बंद, जानिए वजह
2. बार-बार न करें चार्ज
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को कभी भी बार-बार चार्ज नहीं करना चाहिए। बार-बार चार्ज करने से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री की लाइफ कम होती है और इसके जल्द खराब होने के चांस बढ़ते हैं।
3. बैट्री को कभी न होने दे डिस्चार्ज
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को कभी भी डिस्चार्ज यानि की 0% नहीं होने देना चाहिए। इससे भी बैट्री की लाइफ कम होती है।
4. राइड के बाद कभी न करें चार्ज
इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के तुरंत बाद इसकी बैट्री को कभी भी चार्ज नहीं करना चाहिए। पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को कूल डाउन होने देना चाहिए। राइड के तुरंत बाद बैट्री को चार्ज करने से इलेक्ट्रिक स्कूटर की थर्मल प्रॉब्लम बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें- Tu Jhoothi Main Makkaar की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को है लग्ज़री कार का शौक, देखें उनका कलेक्शन
Published on:
10 Mar 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
