25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ होगी लंबी, सिर्फ करने होंगे कुछ आसान काम

Electric Vehicle Battery Care Tips: इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले सभी लोग चाहते हैं कि उनके इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ लंबी हो। हालांकि इसके लिए कुछ मुश्किल काम करने की ज़रूरत नहीं है। सिर्फ कुछ आसान काम करके इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ बढ़ाई जा सकती है।

2 min read
Google source verification
electric_cars.jpg

Electric Cars

पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतें भारत ही नहीं, दुनियाभर में चिंता की बड़ी वजह है। इस कारण पेट्रोल-डीज़ल व्हीकल्स से लोगों का इंट्रेस्ट कुछ कम हुआ है। दूसरी तरफ पेट्रोल-डीज़ल व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट के तौर पर पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से भारत (India) और दूसरे देशों में भी बढ़ी है। इसकी वजह है इन व्हीकल्स की चार्जिंग कॉस्ट, जो ज़्यादा नहीं होती। हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले सभी लोग यह ज़रूर चाहते हैं कि उनके इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ लंबी रहे। इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैट्री सबसे अहम पार्ट होती है। पर इसकी लाइफ को बढ़ाना मुश्किल काम नहीं है।


इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ बढ़ाएं, करें ये आसान काम


इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ बढ़ाने के लिए सिर्फ कुछ आसान काम करने की ज़रूरत है। आइए उन पर नज़र डालते हैं।

1. फुल चार्ज न करें

अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री को कभी भी फुल चार्ज नहीं करना चाहिए। इलेक्ट्रिक व्हीकल को हमेशा 80-85% तक ही चार्ज करना चाहिए। फुल चार्ज करने से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ कम होती है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। 80-85% तक चार्ज करने से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ अच्छी रहती है और बढ़ने के आसार भी रहते हैं।


2. फास्ट चार्जर का न करें इस्तेमाल

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ घटती है। इसे अवॉइड करने से बैट्री की लाइफ बढ़ती है।

3. बार-बार न करें चार्ज

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री को बार-बार चार्ज नहीं करना चाहिए। इससे इसकी लाइफ कम होती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री को 15% से नीचे होने पर ही चार्ज करना चाहिए। बार-बार चार्ज नहीं करने से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ बढ़ती है।

यह भी पढ़ें- रेंटल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर पेरिस में बड़ा फैसला, बैन करने के लिए 90% लोगों ने किया वोट