24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai Ioniq 5: भारत आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 354 KM

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल मार्केट में दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। हुंडई ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी इस कार को प्रदर्शित किया था। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 7 अलग-अलग ट्रिम के साथ आती है।

2 min read
Google source verification
hyundai-ioniq_5-side-amp.jpg

Hyundai Ioniq 5

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को बेहतर करने में जुटी है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वो निकट भविष्य में इंडियन मार्केट में 6 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी। अब खब़र आ रही है कि, ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कंपनी की मशहूर इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को छोटे बैटरी पैक के साथ यहां के बाजार में पेश किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Ioniq 5 को 58kWh के बैटरी पैक के साथ पेश करेगी, वहीं ग्लोबल मार्केट में ये कार 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ भी उपलब्ध है। दावा किया जा रहा है कि इसका छोटा बैटरी पैक मॉडल सामान्य तौर पर 354 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है जिसकी कीमत 39,700 अमेरिकी डॉलर से शुरू होती है, हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल टैक्स में कटौती के बाद इसकी कीमत महज 32,200 डॉलर ही रह जाती है।

वहीं Ioniq 5 SE, जो कि बड़े बैटरी पैक के साथ आता है उसकी कीमत 43,650 डॉलर से शुरू होती है और टैक्स में छूट के बाद इसकी कीमत महज 36,150 डॉलर हो जाती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर रियर ड्राइव और फ्रंट व्हील ड्राइव दोनों लेआउट के साथ उपलब्ध है। ये कार अमेरिका में अगले साल की शुरूआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जो कि 7 अलग-अलग ट्रिम के साथ आती है।

आपको बता दें कि, ये कंपनी के इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल ब्रांड की पहली कार है और कंपनी दुनिया भर में इसके नेटवर्क विस्तार में लगी है। हुंडई ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी इस कार को प्रदर्शित किया था। इसके अलावा Ioniq 5 को गुरुग्राम स्थित कंपनी के हेडक्वॉर्टर पर भी डिस्प्ले किया गया था।