29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MG Motor ने मिलाया Jio Platforms से हाथ, अब इन-कार-एक्सपीरियंस होगा और भी बेहतर

  In-Car Voice Experience: एमजी मोटर इंडिया ने जियो प्लेटफॉर्म्स से पार्टनरशिप की है और इसकी मदद से कंपनी की छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet EV में हिंग्लिश वॉयस असिस्टेंट- इनेबल्ड एक्सपीरिएंस पेश करने की योजना बनाई है।

2 min read
Google source verification
mg_jio.jpg

MG COMET EV: अपने ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए एमजी मोटर इंडिया ने जियो प्लेटफॉर्म्स से पार्टनरशिप की है और इसकी मदद से कंपनी की छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet EV में हिंग्लिश वॉयस असिस्टेंट- इनेबल्ड एक्सपीरिएंस पेश करने की योजना बनाई है, और इससे इन-कार-एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा। जियो, भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर है, यह नेक्स्ट जनरेशन ऑटोमोटिव सलूशन लाता है। जो बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किये किये गये हैं।

HelloJio के डायलॉग क्रिकेट मौसम समाचार राशिफल और कई अन्य डोमेन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। आपको बता दें कि नई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को खासतौर पर शहरी यातायात के लिए ही डिजाइन की गई है और यh वाकई एक वैल्यू फॉर मनी गाड़ी है, जिसे आप डेली ऑफिस या अन्य कार्यो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

एम्बेडेड HelloJio वॉयस असिस्टेंट को मूल रूप से भारतियों को समझने के लिए ट्रेन किया गया है, जिनके पास पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रीय बोलियाँ और स्वर हैं। इसे वेक वर्ड, टच या कार के स्टीयरिंग में एक डेडिकेटेड की का उपयोग करके एक्टिव किया जा सकता है। HelloJio भारतीय ग्राहकों को इन-व्हीकल कमांड और कंट्रोल से अलग, डायलॉग्स के साथ इन-कार वॉयस सहायता भी प्रदान करेगा। HelloJio के डायलॉग, , समाचार, राशिफल,क्रिकेट और के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। खास बात यह भी है कि इसकी मदद से एसी को चालू या बंद भी किया जा सकता है , आप सीधे गाने चला सकते हैं और यहां तक कि सरल वॉयस कमांड के साथ क्रिकेट स्कोर भी पूछ सकते हैं।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई Comet इलेक्ट्रिक कार के eSIM से लैस है जोकि गाड़ी की सेफ्टी को बेहतर करेगी क्योंकि इसे मैनुफैक्चरिंग प्रक्रिया के दौरान एकीकृत किया जाता है। ये वाहन की पहचान करता है और वाहन के संचालन के दौरान कम्यूनिकेशन को एन्क्रिप्ट करता है। एमजी Comet आज के ज़माने की इलेक्ट्रिक कार है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है।



सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज:

नई MG Comet में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें लगी बैटरी फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।