
Joy Wolf + Scooter
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड कई स्टार्टअप कंपनियों को जन्म दे रही है, हर महीनें हम नई वाहन कंपनियों को ईवी सेगमेंट में कूदते हुए देखते हैं। आज हमारी खबर भी कुछ ऐसी ही है। दरअसल, वार्डविज़ार्ड इनोवेशन और मोबिलिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड जॉय ई-बाइक धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है, कंपनी ने अपने स्कूटर लाइनअप का विस्तार करते हुए Wolf+, Gen Next Nanu+ और Del Go को लॉन्च किया है।
कीमत पर अपडेट
जिसमें वुल्फ+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतत 1,10,185 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। जिसे मैट ब्लैक, स्टारडस्ट (ग्रे) और डीप वाइन कलर में पेश किया गया है। वहीं जेन नेक्स्ट नानू+ मिडनाइट ब्लैक और मैट व्हाइट रंगों में 1,06,991 रुपये (एक्स-श) की कीमत पर उपलब्ध है। इसके साथ ही डेल गो फ्लीट मैनेजमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी ब्लैक और ग्रे रंग में 1,14,500 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। बताते चलें, कि यह कीमत FAME II सब्सिडी के बाद और राज्य सब्सिडी से पहले हैं।
3 साल की मिलेगी वारंटी
बताते चलें, कि यह कीमत FAME II सब्सिडी के बाद और राज्य सब्सिडी से पहले हैं, और इसमें GST, RTO, बीमा और अन्य सभी शुल्क अलग से वाहन की ब्रिकी के समय लगाए जाएंगे। वुल्फ+, जेन नेक्स्ट नानू+ और डेल गो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लोकलाइजेशन पर ध्यान देने के साथ डिज़ाइन किए गए हैं, जिन्हें गुजरात के वडोदरा में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में संभाला जाता है। तीनों स्कूटर कई मार्डन सुविधाओं से लैस हैं, और 11 फरवरी 2022 से कंपनी डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो रही है। जिसे साथ 3 साल की कम्प्रेहैन्सिव वारंटी उपलब्ध हैं।
फीचर्स पर क्या है अपडेट
वुल्फ+ एक टूरिंग डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है, जबकि जेन नेक्स्ट नानू+ स्टाइल का उद्देश्य युवा ग्राहकों को पूरा करना है। वुल्फ+ सीट की ऊंचाई 740 मिमी और व्हीलबेस 1345 मिमी है। Del Go जो एक डिलीवरी व्हीकल है, इसमें जीपीएस सेंसिंग, रियल-टाइम पोजीशन और जियो-फेंसिंग जरूरत पड़ने पर स्कूटर का पता लगाने और दुरुपयोग को रोकने में मदद करते हैं।
वुल्फ+ और जेन नेक्स्ट नानू+ पार्क किए जाने पर कंपन महसूस करते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसके साथ छेड़छाड़ तो नहीं की जा रही है। वे एक स्मार्ट रिमोट कंट्रोल के साथ भी आते हैं जो छेड़छाड़ करने पर स्कूटर को लॉक कर देता है। इन स्कूटर को चार चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा, और ये प्रति चार्ज 100km की रेंज देने में सक्षम है।
Updated on:
11 Feb 2022 05:22 pm
Published on:
11 Feb 2022 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
